'उलझ' और 'औरों में कहां दम था' का हाल-बेहाल, अब तक हुई बस इतनी कमाई
इन दिनों जाह्नवी कपूर की 'उलझ' और अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' सिनेमाघरों में लगी हुई हैं, जिनका प्रचार तो जबरदस्त हुआ, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। ये शुरुआत से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से इनकी दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है। आइए जानते हैं 13वें दिन 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' का क्या हाल रहा।
'औरों में कहां दम था' ने 13वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'औरों में कहां दम था' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 16 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.13 करोड़ रुपये हो गया है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय की जोड़ी तब्बू के साथ बनी है। जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का बजट लगभग 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
'उलझ' ने भी तोड़ा दम
'उलझ' का सिनेमाघरों में हाल और भी बुरा है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 10 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.05 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। 'उलझ' का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा सामना
अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था', राजकुमार राव की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' आज यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। अब 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' का बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल है।