
बॉक्स ऑफिस: 'टाइगर 3' की कमाई 250 करोड़ रुपये के पार, क्या 'फर्रे' दिखा पाएगी कमाल?
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और अब यह 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' टिकट खिड़की पर बनी हुई है, वहीं अब सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'फर्रे' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है।
आइए जानते हैं किस फिल्म की कमाई कितनी रही।
#1
'टाइगर 3'
सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो बीच में इसकी कमाई में थोड़ी कमी भी आई थी।
हालांकि, जोया (कैटरीना कैफ) और टाइगर (सलमान) ने दर्शकों को दिल जीता और यह अब भारत में 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 5.81 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कारोबार 254.8 करोड़ रुपये हो गया है।
#2
'12वीं फेल'
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म की रिलीज को 28 दिन हो गए हैं और अभी भी इसकी कमाई जारी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को 50 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसकी कुल कमाई 41.25 करोड़ रुपये हो गई है।
यह फिल्म अनुराग पाठक की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है, जिसमें IPS अफसर मनोज के संघर्षों को दिखाया गया है।
#3
'खिचड़ी 2'
10 साल बाद दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए पारेख परिवार ने फिल्म 'खिचड़ी 2' के साथ सिनेमाघरों का रुख किया।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन 29 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रही है और इसका कारोबार 4.46 करोड़ रुपये ही हुआ है।
फिल्म में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और अनंग देसाई जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।
#4
'फर्रे'
सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए अब उनकी भांजी अलीजेह ही आ गई हैं।
दरअसल, अलीजेह की फिल्म 'फर्रे' 24 नवंबर को रिलीज हो गई है, जिससे उनके साथ प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ भी बॉलीवुड में कदम रखा है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म पहले दिन धीमी शुरुआत करेगी और 50 लाख रुपये कमा पाएगी, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त हो सकती है।
यह फिल्म थाईलैंड की फिल्म 'बैड जीनियस' का रीमेक है।
पोल