अलीजेह ने की हीरोइन बनने की बात तो क्यों ठहाके लगाने लगे मामा सलमान खान?
क्या है खबर?
सलमान खान के साथ-साथ आजकल उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी खूब चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी पहली फिल्म 'फर्रे' रिलीज होने वाली है, जो सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनी है।
हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना 'घर पे पार्टी' भी रिलीज हुआ, जिसकी जानकारी सलमान ने भी सोशल मीडिया पर दी।
हाल ही में अलीजेह इस फिल्म पर बात कर रही थीं। इसी बीच उन्होंने अपने मामा सलमान के बारे में भी बात की।
खुलासा
सलमान ने पहले ही कर दी थी अलीजेह के अभिनेत्री बनने की भविष्यवाणी
पिंकविला से अलीजेह ने कहा, "मामा (सलमान) कहते थे कि उन्हें लगता है कि मैं अभिनय करूंगी। तब मैं उनसे कहती थी कि मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं बड़ी शर्मीली थी। मैंने तब तक नहीं माना, जब तक खुद मुझे इसका अहसास नहीं हुआ।"
उन्होंने कहा, "मैं अभिनय का प्रशिक्षण ले रही थी। एक दिन मैंने उन्हें फोन किया और उनसे कहा कि मैं अभिनय को अपना पेशा बनाने की सोच रही हूं तो सलमान जोर-जोर से हंसने लगे।"
प्रतिक्रिया
अभिनेता ने कही थी ये बात
अलीजेह ने कहा, "सलमान बोले कि जब मैंने कहा था कि तुम्हें इसे पेशेवर तरीके से करना चाहिए तो तुम ना कह रही थी। अब तुम हां कह रही हो। मुझे उनकी वो हंसी याद है। वह हमेशा इस बारे में हंसी-मजाक करते रहते हैं। उन्होंने मेरे लिए इस सफर को आसान बना दिया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं।"
अलीजेह ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वह दिल से नौजवान हैं और उनकी एनर्जी जबरदस्त है।
हौसला
सलमान की इस चीज से बड़ी प्रभावित हैं अलीजेह
सलमान की तारीफ में अलीजेह ने और भी बहुत कुछ कहा।
वह बोलीं, "आज भी वह अपनी हर फिल्म को लेकर इतने उत्साहित रहते हैं। सलमान अपनी हर फिल्म बड़े जुनून के साथ करते हैं। यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इतने लंबे करियर के बावजूद जब आपको इतना सब करने की जरूरत नहीं है, तब भी वह हर दिन उसी खुशी और उत्साह के साथ अपनी सुबह की शुरुआत करते हैं। मैं उनकी इस खूबी की दाद देती हूं।"
आगाज
24 नवंबर को रिलीज होगी अलीजेह की पहली फिल्म
बता दें कि अलीजेह, सलमान की बहन अलविरा खान और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।
इससे पहले एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या वह फिल्मी परिवार से होने का दबाव महसूस कर रही हैं तो इस पर उनका कहना था कि वह इस वजह से बेशक तनाव में हैं और यह जायज है, लेकिन वह साथ ही साथ खुश भी हैं।
अलीजेह की थ्रिलर फिल्म 'फर्रे' 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।