
बॉक्स ऑफिस: 'टाइगर 3' की कमाई ने वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार, 'फर्रे' का ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दुनियाभर में प्यार मिल रहा है तो इस हफ्ते फिल्म 'फर्रे' ने दस्तक दी है।
'फर्रे' में सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के अभिनय को पसंद किया जा रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई।
इनके अलावा '12वीं फेल' और 'खिचड़ी 2' की कमाई में वीकेंड पर बढ़त हुई है।
आइए सभी फिल्मों की कमाई पर एक नजर डालते हैं।
#1
'टाइगर 3'
सलमान की 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज को 14 दिन बीत गए हैं और अब वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त देखने को मिली है।
सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसकी कमाई 264.67 करोड़ रुपये हो गई है।
यही रफ्तार चलती रही तो फिल्म जल्द 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
#2
'फर्रे'
सौमेंद्र पाढी के निर्देशन में फिल्म 'फर्रे' से अलीजेह ने बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म में अलीजेह के अभिनय को पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसकी कहानी मात खा गई है।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो अब दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 60 लाख रुपये कमाए और अब इसका कारोबार 1.10 करोड़ रुपये हो गया है।
#3
'खिचड़ी 2'
'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' ने 17 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म में सितारों के प्रदर्शन को दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन यह हंसी का डोज देने में पीछे रह गई।
ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है और दूसरे हफ्ते में इसी कमाई 5 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 36 लाख रुपये कमाई और इसका कारोबार 4.99 करोड़ रुपये हो गया।
#4
'12वीं फेल'
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और एक महीने बाद भी इसकी कमाई जारी है।
फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया है तो यह स्वतंत्र रूप से ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी भेजी गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 30वें दिन 1.35 करोड़ रुपये कमाए हैं।
इसी के साथ इसका कारोबार 44.40 करोड़ रुपये हो गया है।