बॉक्स ऑफिस: 'जवान' ने रचा इतिहास, बनी दुनियाभर में 1,100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म
सिनेमाघरों में पिछले काफी समय से फिल्म 'जवान' का जलवा देखने को मिल रहा था तो इस बार टिकट खिड़की पर 3 फिल्मों के बीच भिड़ंत हुई। 'थैंक्यू फॉर कमिंग' और 'मिशन रानीगंज' ने एक ही दिन सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया, वहीं 'दोनों' एक दिन पहले रिलीज हुई थी। 'मिशन रानीगंज' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं तो 'थैंक्यू फॉर कमिंग' और 'दोनों' को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों की कमाई कितनी रही।
'जवान'
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज का 5वां हफ्ता चल रहा है और इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 30वें दिन 1.30 करोड़ रुपये कमाए और अब इसका कारोबार 618.83 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा दुनियाभर में 'जवान' ने 1,100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। यह न सिर्फ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई, बल्कि इतनी कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म भी है।
'मिशन रानीगंज'
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें वह परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए हैं। फिल्म में अभिनेता बहादुर माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने 1989 में कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला था। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक धीमी शुरुआत की। दरअसल, फिल्म की कमाई शुक्रवार को 2.8 करोड़ रुपये ही रही है।
'थैंक्यू फॉर कमिंग'
भूमि पेडनेकर की सेक्स कॉमेडी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का हाल पहले दिन और भी बेकार रहा। ट्रेलर जारी होने के बाद इसके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यह कोई खास कमाल नही कर पाई। सैकनिल्क के अनुसार, करण बुलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन महज 80 लाख रुपये कमाए हैं। इस फिल्म में भूमि के साथ डॉली सिंह, शिबानी बेदी, शहनाज गिल और कुशा कपिला भी नजर आई हैं।
'दोनों'
सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने राजश्री की फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है, लेकिन यह दर्शकों को लुभाने में असफल रही है। ऐसे में सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 35 लाख रुपये ही कमाए हैं।
'फुकरे 3'
कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की रिलीज का दूसरा हफ्ता चल रहा है और इसकी कमाई 70 करोड़ रुपये होने जा रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 3 नई फिल्मों की रिलीज के बाद भी करोड़ों में कमाई की है। सैकनिल्क के मुताबिक, अपनी रिलीज के 9वें दिन फिल्म का कारोबार 2.20 करोड़ रुपये रहा है। ऐसे में अब इसकी कुल कमाई 68.32 करोड़ रुपये हो गई है।