बॉक्स ऑफिस: 100 करोड़ी हुई 'लियो', 'यारियां 2' और 'गणपत' का पहले ही दिन निकला दम
सिनेमाघरों में इस हफ्ते 2 फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली। एक ओर एक्शन से भरपूर 'गणपत' है तो दूसरी ओर दोस्ती की कहानी कहती 'यारियां 2', लेकिन दोनों ही फिल्में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इनके अलावा 'लियो' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है तो बाकी फिल्मों की दैनिक कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को फिल्मों की कमाई कितनी रही।
'यारियां 2'
दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी अभिनीत 'यारियां 2' को समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया है। 2014 में आई मलयालम फिल्म 'बैंगलोर डेज' की रीमेक यह फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को मजह 60 लाख रुपये कमाए हैं और अब वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त होने की उम्मीद की जा रही है।
'गणपत'
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी ने एक्शन फिल्म 'गणपत' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि, विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को रास नहीं आ रही है और ऐसे में पहले दिन इसकी शुरुआत बेहद धीमी रही। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसी के साथ यह टाइगर के करियर की अब तक की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
'लियो'
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने पहले ही दिन 64.8 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की तो दुनियाभर में भी इसकी कमाई 140 करोड़ रुपये के पार हो गई। सैकनिल्क के अनुसार, अब दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद भी यह 2 दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दरअसल, शुक्रवार को फिल्म ने 36 करोड़ रुपये कमाए और अब इसका कारोबार 100.80 करोड़ रुपये हो गया है।
'मिशन रानीगंज'
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की कहानी को पसंद किया गया तो यह पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में नाकाम रही है। यह रानीगंज की कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने की सच्ची कहानी पर आधारित है, लेकिन अब इसका कमाई दिन-ब-दिन घटती जा रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन महज 20 लाख रुपये कमाए हैं और यह अब तक 30.20 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।
'फुकरे 3'
'फुकरे 3' को रिलीज के बाद से ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं तो अब इसकी दैनिक कमाई में कमी आ रही है। हालांकि, गिरावट के बाद भी फिल्म जल्द 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है, वहीं दुनियाभर में यह पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के 23वें दिन फिल्म ने 25 लाख रुपये कमाए और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.57 करोड़ रुपये हो गया है।