बॉक्स ऑफिस: पहले ही दिन पस्त हुई 'फर्रे', 'टाइगर 3' की कमाई 300 करोड़ की ओर
क्या है खबर?
सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं तो इस हफ्ते फिल्म 'फर्रे' के साथ उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है।
'फर्रे' में अलीजेह के अभिनय को पसंद किया जा रहा है, लेकिन यह कमाई के मामले में पहले ही दिन पस्त हो गई।
इसके अलावा फिल्म '12वीं फेल' और 'खिचड़ी 2' भी टिकट खिड़की पर बनी हुई है।
आइए इन सभी फिल्मों की कमाई जानते हैं ।
#1
'टाइगर 3'
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है।
फिल्म की कमाई बीच में घटती-बढ़ती भी रही, लेकिन अब यह जल्द 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की कमाई में शुक्रवार को गिरावट आई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 3.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल कारोबार 258.37 करोड़ रुपये हो गया है।
#2
'फर्रे'
अलीजेह की फिल्म 'फर्रे' थाईलैंड फिल्म 'बैड जीनियस' का रीमेक है। फिल्म में अलीजेह ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह ढेर हो गई।
सौमेंद्र पाढी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों तक लाने में सफल नहीं रही और ऐसे में पहले दिन इसकी धीमी शुरुआत हुई है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख रुपये के साथ अपना खाता खोला है।
#3
'खिचड़ी 2'
'खिचड़ी 2' के पारेख परिवार ने छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है। फिल्म का पहला भाग 10 साल पहले आया था तो इसका टीवी शो भी आता था।
अब 'खिचड़ी 2' से उम्मीद थी कि यह दर्शकों को हंसाने में कामयाब होगी, लेकिन यह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 17 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में 8 दिनों में इसका कारोबार 4.62 करोड़ रुपये ही हुआ है।
#4
'12वीं फेल'
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' की कहानी इसी नाम से लिखी गई अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है।
फिल्म में IPS अफसर मनोज की जिंदगी को दिखाया है, जिनके किरदार में विक्रांत मैसी नजर आए हैं।
फिल्म की रिलीज को अब 1 महीने होने जा रहा है और यह अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 29वें दिन 67 लाख रुपये कमाए और इसका कारोबार 42.97 करोड़ रुपये हो गया है।
पोल