LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' से ज्यादा कमाई कर रही 'मुंज्या', जानिए दोनों का कारोबार
चौथे सप्ताह में भी जारी 'मुंज्या' की दैनिक कमाई (तस्वीर: एक्स/@MaddockFilms)

बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' से ज्यादा कमाई कर रही 'मुंज्या', जानिए दोनों का कारोबार

Jul 04, 2024
10:28 am

क्या है खबर?

शरवरी की फिल्म 'मुंज्या' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां दुनियाभर में इस फिल्म ने 118.51 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है। उधर, कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। हालांकि, 'कल्कि 2898 AD' के दस्तक देते ही दोनों फिल्मों का हाल-बेहाल है।

मुंज्या

'मुंज्या' ने 27वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 96.50 करोड़ रुपये हो गया है। 'मुंज्या' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, वहीं दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है। हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म में मोना सिंह और अभय सिंह भी हैं।

चंदू चैंपियन

60 करोड़ रुपये की ओर 'चंदू चैंपियन'

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार 'चंदू चैंपियन' ने 40 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.96 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विजय राज और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है। कबीर खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।