बॉक्स ऑफिस: 'जवान' के आगे पस्त हुई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'सुखी' का भी बुरा हाल
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं तो कोई भी फिल्म इसके आगे नहीं टिक पा रही है। इस हफ्ते फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'सुखी' ने सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दोनों फिल्में पहले ही दिन 'जवान' के आगे ढेर हो गई, वहीं 'गदर 2' टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। आइए जानते हैं फिल्मों की कमाई।
'जवान'
शाहरुख की फिल्म 'जवान' की रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन 7 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल कारोबार 532.93 करोड़ रुपये हो गया है। अब 'जवान' 'गदर 2' के बाद जल्द ही 'पठान' के 543 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। दुनियाभर में फिल्म 937. 61 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।
'गदर 2'
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज को 6 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई जारी है। हालांकि, अब यह लाखों में सिमट गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 43वें दिन 25 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसकी कुल कमाई 522.25 करोड़ रुपये हो गई है।
'द ग्रेट इंडियन फैमिली'
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म पारिवारिक ड्रामे से भरपूर है, जो हास्य और व्यंग्य के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ पढ़ाती है। हालांकि, पहले ही दिन फिल्म 'जवान' को टक्कर नहीं दे पाई और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत काफी धीमी हुई। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 1.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त हो सकती है।
'सुखी'
'सुखी' के साथ शिल्पा शेट्टी ने लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है, लेकिन वह इसमें ज्यादा सफल होती नजर नहीं आ रही हैं। सोनल जोशी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुखी' का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया और यह लाखों में सिमट कर रह गई है। सैकनिल्क के अनुसार, 'सुखी' टिकट खिड़की पर अपनी रिलीज के पहले दिन महज 30 लाख रुपये कमाने में सफल हो पाई है।