LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'जवान', जल्द 100 करोड़ी होगी 'ड्रीम गर्ल 2'
'जवान' का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम /@iamsrk)

बॉक्स ऑफिस: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'जवान', जल्द 100 करोड़ी होगी 'ड्रीम गर्ल 2'

लेखन मेघा
Sep 10, 2023
11:40 am

क्या है खबर?

सिनेमाघरों में इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म तीन दिन में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और इसकी कमाई का असर बाकी फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, वीकेंड पर 'गदर 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। आइए जानते हैं फिल्मों की कमाई।

कमाई

'जवान'

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' पहले दिन 75 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत करके अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब वीकेंड पर भी इसका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 74.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें से 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन हिंदी भाषा में हुआ है। ऐसे में अब फिल्म की तीन दिन की कमाई 202.73 करोड़ रुपये हो गई है।

कमाई

दुनियाभर में ऐसा रहा 'जवान' का प्रदर्शन

'जवान' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं दुनियाभर में भी पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये के साथ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग की थी। अब तीन दिन में यह दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार करने में सफल हो गई है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आई हैं। इनके अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर सहित कई सितारे शामिल हैं।

Advertisement

कलेक्शन

'गदर 2'

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' भी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 30वें दिन 1.45 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 512.35 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में 'गदर 2' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरा स्थान हासिल कर चुकी है। पहले स्थान पर 'पठान' ने अपनी जगह बनाई हुई है।

Advertisement

कलेक्शन

'ड्रीम गर्ल 2'

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को भी दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की कमाई में रिलीज के 16वें दिन बढ़त देखने को मिली है। शुक्रवार को फिल्म ने 90 लाख रुपये कमाए थे तो अब शनिवार को इसकी कमाई 1.40 करोड़ रुपये रही है। ऐसे में अब यह 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंचती जा रही है और इसका कलेक्शन 97.96 करोड़ रुपये हो गया है।

Advertisement