बॉक्स ऑफिस: 12 करोड़ की लागत में बनी '2018' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है।
5 मई को रिलीज हुई '2018' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसका सीधा असर इसके कारोबार में देखने को मिल रहा है।
फिल्म मलयाली बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता बनकर उभरी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, '2018' ने रविवार को 4.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80.38 करोड़ रुपये हो गया है
बॉक्स ऑफिस
केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है फिल्म
'2018' 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं 12 करोड़ की लागत में बनी '2018' ने दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।
'2018' की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए निर्माताओं ने इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया है।
ज्यूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी '2018' में टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है।