
ऐश्वर्या राय की गाड़ी से टक्कर के बाद बाउंसर ने बस ड्राइवर को मारा थप्पड़
क्या है खबर?
बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें यह दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय की गाड़ी को एक सरकारी बस ने टक्कर मार दी है।
ये दुर्घटना अमिताभ बच्चन के जुहू तारा रोड स्थित बंगले जलसा के पास हुई। हालांकि, इस घटना के दौरान ऐश्वर्या गाड़ी में मौजूद नहीं थीं।
अब खबर है कि ऐश्वर्या की गाड़ी से टक्कर के बाद अभिनेत्री के बाउंसर ने बस ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया था।
रिपोर्ट
कितनी है गाड़ी की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब बेस्ट बस (नंबर 8021, रूट 231) जुहू बस डीपो से निकली थी तो उसकी टक्कर अमिताभ के घर के बाहर एक लग्जरी कार से हुई।
यह गाड़ी ऐश्वर्या की बताई जा रही है और इतनी कीमत 1.49 करोड़ रुपये है।
ड्राइवर जब बस से ये देखने के लिए उतरा कि गाड़ी को कितना नुकसान हुआ है, तब बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और बस ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया।
माफी
बस ड्राइवर से मांगी माफी
इसके बाद बस ड्राइवर ने पुलिस को फोन किया और शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि, पुलिस के आने से पहले अमिताभ के बंगले के सुपरवाइजर ने बाउंसर के व्यवहार के लिए माफी मांगी।
माफी मांगने के बाद बस ड्राइवर ने कानूनी कार्रवाई न करने का निर्णय लिया और वहां से चले गया।
इस मामले में अब तक ऐश्वर्या या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।