
आइरा की शादी के लिए साथ आईं आमिर खान की दोनों पूर्व पत्नियां, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।
दोनों 3 जनवरी को अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे।
आइरा और नुपुर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां (रीना दत्ता और किरण राव) आइरा की शादी की तैयारियों में व्यस्त नजर आ रही हैं।
आमिर-टीना
1986 में की थी रीना और आमिर ने शादी
आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी।
दोनों ने 1986 में अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे, लेकिन शादी के 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और आइरा हैं।
रीना से तलाक के बाद आमिर ने 2005 में किरण से शादी की थी। जुलाई, 2021 में आमिर-किरण का भी तलाक हो गया।