
बुकमायशो ने लॉन्च किया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे देख पाएंगे फिल्में
क्या है खबर?
ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करने के लिए आपने बुकमायशो (BookMyShow) का इस्तेमाल जरूर किया होगा और अब प्लेटफॉर्म आपको घर बैठे फिल्में देखने का विकल्प दे रहा है।
बुकमायशो ने एक नई वीडियो-ऑन-डिमांड (VoD) स्ट्रीमिंग सेवा लॉन्च की है और इसका नाम बुकमायशो स्ट्रीम (Stream) रखा गया है।
सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखने के अलावा बुकमायशो के साथ यूजर्स घर बैठे नई फिल्में देख पाएंगे।
यूजर्स ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के अलावा मोबाइल ऐप या वेबसाइट से फिल्में डाउनलोड भी कर सकेंगे।
स्ट्रीमिंग
अभी 600 से ज्यादा फिल्में उपलब्ध
बुकमायशो स्ट्रीम पर अभी 600 से ज्यादा फिल्में और 72,000 घंटे से ज्यादा का कंटेंट उपलब्ध है, जिसे ऑनलाइन देखने के लिए यूजर्स खरीद या रेंट पर ले सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन डाउनलोडिंग का विकल्प भी उन्हें दिया जा रहा है।
जिन यूजर्स के पास ऐपल टीवी, एंड्रॉयड टीवी, फायर स्टिक या क्रोमकास्ट डिवाइस है, ने बुकमायशो स्ट्रीम ऐक्सेस कर सकते हैं।
वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा का मतलब है कि यूजर्स अपने मनचाहे वक्त पर नई-पुरानी ढेरों फिल्में देख पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
🔊 News flash: Stream 🕺🏻 is 🕺🏻 here 🕺🏻
— BookMyShow Stream (@BmsStream) February 5, 2021
And we’re changing the way you watch movies forever!
Rent or Buy handpicked movies #CuratedWithLove only on #BMSStream pic.twitter.com/NQkeO7r3mG
कीमत
मूवी खरीदने या रेंट करने का विकल्प
बुकमायशो स्ट्रीम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कोई मूवी खरीद सकते हैं, या फिर रेंट पर ले सकते हैं।
हर टाइटल की कीमत उसकी उपलब्धता और स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी के आधार पर अलग-अलग रखी गई है।
उदाहरण के लिए, वंडर वूमन 1984 फिल्म के HD प्रिंट को खरीदना चाहें तो 799 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, इसे 499 रुपये में रेंट पर लिया जा सकता है।
कई फिल्में स्टैंडर्ड क्वॉलिटी में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत HD वर्जन के मुकाबले कम है।
पार्टनर
कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप
ऑनलाइन टिकट बुकिंग कंपनी बुकमायशो ने अपनी स्ट्रीमिंग सेवा में फिल्में दिखाने के लिए सोनी पिक्चर्स, वॉर्नर ब्रदर्स और यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ इंटरनेशनल मूवी राइट्स के लिए पार्टनरशिप की है।
वहीं, भारत के बड़े प्रोडक्शन हाउस जैसे वायाकॉम18, शेमारू, राजश्री प्रोडक्शंस, डीवो और सिलीमॉन्क्स कंपनी के पार्टनर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
बुकमायशो स्ट्रीम पहला भारतीय प्लेटफॉर्म होगा, जिसपर इंडिपेंडेंट डिस्ट्रिब्यूटर्स जैसे- पिक्चरवर्क्स, सुपरफाइन फिल्म्स, इंपैक्ट फिल्म्स, कहवा इंटरटेनमेंट और VR फिल्म्स के टाइटल उपलब्ध होंगे।
जानकारी
मिलेगा बेहतरीन सिनेमा का ऐक्सेस
बुकमायशो के सिनेमाज COO आशीष सक्सेना ने कहा, "बुकमायशो स्ट्रीम एक इनोवेशन है, जो करीब दो दशक में पैदा हुई ग्राहकों की समझ और यूजर बिहेवियर डाटा के आधार पर तैयार हुआ है। यह यूजर्स की पसंद के हिसाब से बेहतरीन सिनेमा उपलब्ध करवाएगा।"