'मैदान' की असफलता पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं हैरान-परेशान था
बोनी कपूर भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों का भी निर्माण किया है। वह पिछली बार फिल्म 'मैदान' लेकर आए थे, जिसकी कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। फिल्म में फुटबॉल कोच का किरदार अजय देवगन ने निभाया था और उनकी उम्दा अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। अब आखिरकार 'मैदान' की असफलता पर बोनी ने चुप्पी तोड़ी है।
बोनी कपूर ने कही ये बात
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में बोनी ने कहा, "मैदान एक चौंकाने वाली फिल्म थी, क्योंकि फिल्म रिलीज होने से पहले हर कोई फिल्म की बहुत तारीफ कर रहा था। हमने इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी कई स्क्रीनिंग की और हर कोई फिल्म देखकर बिल्कुल हैरान और स्तब्ध था।" उन्होंने आगे कहा, "कुछ फिल्म निर्माताओं ने मुझे फोन किया, फिल्म की सराहना की और उन्हें आश्चर्य भी हुआ कि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं किया।"
बोनी ने की अजय की तारीफ
अजय की तारीफ करते हुए बोनी ने कहा, "यह अजय देवगन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि यह आने वाले समय में 'मिस्टर इंडिया' जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म फ्लॉप होने के बाद मैं स्वाभाविक रूप से परेशान था, लेकिन फिर आपको आगे बढ़ना होता है।" इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52.29 करोड़ रुपये कमाए थे। 'मैदान' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।