बोनी कपूर ने 'नो एंट्री 2' की रिलीज तारीख से उठाया पर्दा, कब शुरू होगी शूटिंग?
सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'नो एंट्री' को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था। पिछले लंबे समय से फिल्म के सीक्वल की मांग जा रही है। निर्माता बोनी कपूर लगभग 19 साल बाद 'नो एंट्री 2' का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। आखिरकार अब उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ उन्होंने शूटिंग पर भी बड़ा अपडेट दिया है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
अगले साल जून में शुरू होगी शूटिंग
न्यूज 18 के साथ बातचीत में बोनी ने खुलासा किया कि 'नो एंट्री 2' की शूटिंग जून, 2025 में शुरू होगी और यह फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 26 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बोनी ने कहा, "फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगा, शायद उम्मीद से भी पहले। यह 26 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी। शूटिंग शायद जून या जुलाई में शुरू होगी। उम्मीद है कि हम लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे, क्योंकि फिर पोस्ट-प्रोडक्शन का काम होगा।"
सलमान, अनिल और फरदीन के बिना बनेगी 'नो एंट्री 2'
बोनी ने बताया ने सीक्वल में सलमान, अनिल और फरदीन नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है, जिससे मुझे बहुत उम्मीदें हैं। दुर्भाग्य से हम पुरानी स्टार कास्ट के साथ नहीं लौट रहे हैं। मैंने काफी इंतजार किया, लेकिन हर किसी के अपने-अपने कारण थे और मैं उन कारणों का सम्मान करता हूं।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'नो एंट्री 2' में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे नजर आ सकते हैं।