Page Loader
करण जौहर को मिली राहत, 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर लगी रोक 
करण जौहर को कोर्ट से मिली राहत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जौहर को मिली राहत, 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर लगी रोक 

Jun 13, 2024
07:12 pm

क्या है खबर?

करण जौहर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' नाम की हिंदी फिल्म में उनके नाम के कथित अनाधिकृत इस्तेमाल को लेकर एक याचिका दायर की थी। उन्होंने 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। करण ने अपनी याचिका में लिखा था कि फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है।

फैसला

निर्माताओं ने दिए आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने करण के पक्ष में फैसला सुनाया है और उन्होंने फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण जौहर' की रिलीज पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को जरूरी बदलाव करने का आदेश किया है। अब 7 दिन बाद इस मामले में सुनवाई होगी। यह फिल्म इंडियाप्राइड एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड ने बनाई है। संजय सिंह और बब्लू सिंह इसके निर्देशक हैं। करण का कहना है कि निर्माताओं ने उनके प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकारों का उल्लंघन किया है।

ट्विटर पोस्ट

करण जौहर को कोर्ट से मिली राहत