बॉलीवुड के मशहूर लेखक प्रयागराज ने 'कुली' समेत लिखी थी इन फिल्मों की कहानी
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत के बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड के जाने-माने लेखक, निर्देशक और अभिनेता प्रयागराज का उम्र संबंधी समस्याओं की वजह से निधन हो गया है।
उन्होंने 88 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
प्रयागराज की मौत की खबर की पुष्टि उनके बेटे आदित्य राज ने की है।
उन्होंने ईटाइम्स को बताया, "पापा पिछले 8-10 साल से हृदय रोग समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे।"
प्रयागराज
फिल्म 'गिरफ्तार' का भी किया था निर्देशन
प्रयागराज ने साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म 'फूल बने अंगारे' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। उन्हें आखिरी बार 2 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'जनानत' में देखा गया था।
प्रयागराज की पहली सुपरहिट फिल्म राजेश खन्ना अभिनीत 'सच्चा झूठा' थी।
इसके बाद उन्होंने 'रामपुर का लक्ष्मण' और 'रोटी' जैसी हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली थी।
वह अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत की फिल्म 'गिरफ्तार' के निर्देशक भी रहे।
फिल्मी सफर
इन फिल्मों की लिखी थी कहानी
कई फिल्मों मे अभिनय व अन्य काम करने के बाद प्रयागराज ने फिल्मों की कहानी लिखने को अपना मुख्य पेशा बनाया।
उन्होंने 'अमर अकबर एंथोनी', 'सुहाग' 'नसीब', 'कुली' और 'मर्द' जैसी फिल्मों की कहानी लिखी थी।
प्रयागराज ने लेखक के तौर पर 100 से अधिक फिल्मों की कहानी लिखी थी।
बता दें, अमिताभ ने अपने ताजा ब्लॉग पर प्रयागराज को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अनिल कपूर और शबाना आजमी ने भी प्रयागराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है।