Page Loader
#Abhinandan: बॉलीवुड ने किया विंग कमांडर की बहादुरी का 'अभिनंदन', कर रहा सकुशल वापसी की दुआएं

#Abhinandan: बॉलीवुड ने किया विंग कमांडर की बहादुरी का 'अभिनंदन', कर रहा सकुशल वापसी की दुआएं

Feb 28, 2019
12:17 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान बुधवार सुबह भारतीय सीमा में घुस आए। इस जवाबी हमले पर भारतीय वायुसेना ने करारा प्रहार किया। इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पायलट का नाम अभिनंदन वर्तमान बताया जा रहा है। पूरा देश अभिनंदन को सुरक्ष‍ित वापस लाने की प्रार्थना कर रहा है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी अभिनंदन के सुरक्ष‍ित देश वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

ट्वीट

अनुपम खेर ने IAF ऑफिसर को किया सलाम

अनुपम खेर ने व‍िंग कमांडर की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि 'यह असीम, निज सीमा जाने, सागर भी तो यह पहचाने इस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार, तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।' आगे उन्होंने लिखा कि, 'मैं IAF के ऑफ‍िसर को सलाम करता हूं। दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है। जय हिंद।'

ट्विटर पोस्ट

अनुपम खेर का ट्वीट

सोशल मीडिया

बिग बी ने शीश झुकाकर किया अभिनंदन

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने पायलट अभ‍िनंदन की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए त‍िरंगा के इमोजी शेयर किए। अमिताभ ने लिखा कि 'शीश झुकाकर अभ‍िनंदन।' 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं सुष्मिता सेन ने लिखा है कि 'हम व‍िंग कमांडर अभ‍िनंदन के सुरक्ष‍ित वापसी की प्रार्थना करते हैं।' फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट किया है कि 'हम सब व‍िंग कमांडर अभ‍िनंदन के पर‍िवार के साथ हैं। हमें आपकी बहादुरी पर गर्व है।'

ट्विटर पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट

ट्विटर पोस्ट

सुष्मिता सेन का ट्वीट

प्रार्थना

स्वरा ने अभिनंदन का फोटो शेयर कर किया ट्वीट

स्वरा भास्कर ने अभिनंदन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अभिनंदन के सुरक्षित वापस लौटने की कामना करती हूं।' वहीं, रेणुका शहाणे ने ल‍िखा, 'पायलट अभ‍िनंदन का वीड‍ियो शेयर करना बंद करें। उनके सुरक्ष‍ित वापसी की कामना करें। हमारी वायुसेना फोर्स पूरी तरह से हर हालात के लिए तैयार है, लेकिन अपने गलत रवैये से पायलट के पर‍िवार को तकलीफ नहीं पहुंचाए।' फरहान अख्तर ने भी ट्वीट कर लिखा है कि 'अभिनंदन के सुरक्षित वापस लौटने की कामना करता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट

गर्व

परेश रावल ने लिखा, गर्व है अभिनंदन

अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल ने ट्वीट किया है कि '#Abhinandan रिस्पेक्ट, रिस्पेक्ट और रिस्पेक्ट।' अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा कि 'विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को ताकत और ढांढस। देश इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है। उम्मीद है कि यह दृढ़ और सम्मानित अफसर भारत की धरती पर जल्द वापस आ जाएगा।' विवेक ओबेरॉय ने लिखा कि 'पायलट के लिए प्रार्थना करता हूं, हमें आप पर गर्व है।'

ट्विटर पोस्ट

परेश रावल का ट्वीट