
हिंदी दिवस: बॉलीवुड की इन फिल्मों मे पढ़ाया गया हिंदी का पाठ, देखकर होगा गर्व
क्या है खबर?
हर साल हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। हिंदी भारत के मन का संगीत है और करोड़ों भारतीयों की मातृभाषा है।
बाॅलीवुड फिल्मों के जरिए भी इसका महत्व बताने की कोशिश की जा चुकी है। आज भले ही हिंदी फिल्मों में अंग्रेजी का इस्तेमाल खूब हो रहा हो, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनमें हमारी मातृभाषा के प्रति खूब सम्मान देखने को मिला और उन पर दर्शकों ने भी जमकर प्यार लुटाया।
एक नजर उन्हीं फिल्मों पर।
#1
'चुपके चुपके'
शुरुआत करते हैं 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'चुपके चुपके' से, जिसमें धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अहम भूमिका में थीं।
फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया गया। खासकर धर्मेंद्र और अमिताभ की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जिस तरह से धर्मेंद्र ने डॉ. परिमल त्रिपाठी बनकर हिंदी बोली, वो देखना वाकई एक शानदार अनुभव है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#2
'गोलमाल'
रोहित शेट्टी की 'गोलमाल'सीरीज तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या 1979 में आई फिल्म 'गोलमाल' देखी। फिल्म में यह दिखाया गया कि एक दफ्तर का मालिक उसी व्यक्ति को नौकरी पर रखता है, जिसकी हिंदी भाषा पर पकड़ मजबूत हो।
अमोल पालेकर की इस मजेदार कॉमेडी फिल्म का रीमेक तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी बनाया गया।
फिल्म में बड़े ही रोचक अंदाज में हिंदी का महत्व समझाया गया।
यह फिल्म MX प्लेयर पर देखी जा सकती है।
#3
'इंग्लिश विंग्लिश'
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 'इंग्लिश विंग्लिश' उन्हीं में से एक थी, जिसे न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में सराहना मिली।
यह शशि नाम की एक महिला की कहानी है, जो अंग्रेजी भाषा में खुद को व्यक्त नहीं कर पाती। इसके चलते उसका खूब मजाक भी बनाया जाता है।
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप ZEE5 औार अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#4
'हिंदी मीडियम'
दिवंगत अभिनेता इरफान खान अभिनीत इस फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि इसकी कहानी हिंदी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें इरफान ने एक कपड़े व्यापारी की भूमिका निभाई, जो अमीर तो है, लेकिन उसे अंग्रेजी नहीं आती।
फिल्म में इरफान के साथ लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर नजर आई थीं। साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा।
यह अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#5
'नमस्ते लंदन'
अगर हिंदी दिवस पर आप कोई फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो 'नमस्ते लंदन' भी एक शानदार विकल्प है।
इस फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार बड़े शानदार तरीके से कैटरीना कैफ के विदेशी बॉयफ्रेंड को अपनी मातृभाषा की अहमियत बताते हैं। उन्होंने इसमें हिंदी को लेकर जो डॉयलॉग बोले थे, उस पर हर भारतवासी को गर्व महसूस होता है।
आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 सितंबर को हिंदी के सम्मान में हिंदी दिवस मनाने का फैसला किया था। इसी दिन महान हिंदी कवि राजेंद्र सिंह की जयंती भी होती है, जिन्होंने हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाने में अहम भूमिका निभाई।