नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख-कंगना समेत मौजूद रहेंगी ये बॉलीवुड हस्तियां!
भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। प्रधानमंत्री आवास पर मोदी, शपथ से पहले अपने नए मंत्रिमंडल के साथ चाय पार्टी करेंगे। इस दौरान विदेशी देशों के राष्ट्रध्यक्ष और गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सहयोगी और विरोधी दलों के नेताओं समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
कंगना, शाहरुख सहित इन हस्तियों को भेजा गया न्योता
इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई बॉलीवुड दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है। इसमें अनिल कपूर, शाहरुख खान, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, करण जौहर, आनंद एल राय, मधुर भंडारकर, सिद्धार्थ रॉय कपूर और कंगना रनौत का भी न्योता भेजा गया है। मालूम हो कंगना ने नरेंद्र मोदी की जीत का जश्न चाय और पकौड़ों के साथ मनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टेलीविजन के अध्यक्ष अशोक पंडित को भी आमंत्रण भेजा गया है।
ये अभिनेता भी होंगे शामिल
बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर भी इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं। मोदी की बायोपिक फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय को भी न्योता भेजा गया है। 'पीएम नरेंद्र मोदी' के प्रोड्यूसर संदीप सिंह भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले हैं। खबरें हैं कि बमन ईरानी और अक्षय कुमार भी इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं।
रजनीकांत भी हो सकते हैं शामिल
खबरों के मुताबिक, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन को भी न्योता मिला है। रजनीकांत ने ट्विटर पर मोदी और भाजपा को जीत की बधाई दी थी।
समारोह के लिए BIMSTEC देशों को न्यौता
NDA की दूसरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बंगाल की खाड़ी के देशों के इस संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति, मॉरीशस के प्रधानमंत्री और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के मौजूदा अध्यक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि 2014 में शपथ समारोह में SAARC देशों के नेताओं को बुलाया गया था, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है।
इन देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आएंगे
बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की शपथ समारोह में शामिल होने की पुष्टि हुई है। नेपाल और भूटान के प्रधानमंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे। म्यांमार की तरफ से इस समारोह में शामिल होने कौन आएगा, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।