तापसी पन्नू से राजकुमार राव तक, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का शिकार हो चुके ये सितारे
क्या है खबर?
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म का मुद्दा कोई नया नहीं है। आए दिन इस पर बहस होती है। कुछ लोग इसका समर्थन करते हैं तो कुछ जमकर नपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं।
बॉलीवुड के कई बाहरी कलाकार इसका शिकार हो चुके हैं और खुद अपनी आपबीती सुना चुके हैं कि कैसे स्टार किड्स उनकी फिल्म ले डूबे।
आइए आज आपको उन्हीं कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भाई-भतीजावाद की मार झेलनी पड़ी।
#1 और #2
प्रियंका चोपड़ा और ऋचा चड्ढा
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में बाहरी होने का खामियाजा भुगत चुकी हैं। उन्हें एक फिल्म से इसलिए बाहर कर दिया गया था, क्योंकि निर्माता ने उनकी जगह किसी और स्टार किड की सिफारिश कर दी थी। वह निर्माता-निर्देशक के इस फैसले के बाद बहुत रोई थीं, लेकिन फिर हिम्मत जुटाते हुए आगे बढ़ गईं।
उधर ऋचा चड्ढा ने बताया था कि कभी स्टार किड्स तो कभी किसी की गर्लफ्रेंड की वजह से उन्हें फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
#3 और #4
तापसी पन्नू और कृति सैनन
अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह भी नपोटिज्म का शिकार हो चुकी हैं। उन्हें एक फिल्म से सिर्फ इसलिए हाथ धोना पड़ा था, क्याेंकि उसमें उनकी जगह किसी स्टार किड को ले लिया गया था।
उधर कृति सैनन ने बताया था, "फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वालों ने मुझे फिल्म से निकाल दिया। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ, लेकिन आप चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते।"
#5 और #6
राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना
राजकुमार राव एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनकी उम्दा अदाकारी की बानगी हाल ही में फिल्म 'श्रीकांत' में देखने को मिली है, लेकिन इतने प्रतिभाशाली होने के बावजूद उन्होंने भी भाई-भतीजावाद का सामना किया। खुद राजकुमार ने करण जौहर को बताया था कि उन्हें एक स्टार किड की वजह से रातों-रात अपनी एक फिल्म गंवानी पड़ी थी।
दूसरी ओर अभिनेता आयुष्मान खुराना को उनके करियर के शुरुआती दिनों में स्टार किड्स के कारण कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया।
#7
कंगना रनौत
नेपोटिज्म की बात हो तो भला कंगना रनौत को कैसे भूल सकते हैं। इंडस्ट्री में इस मुद्दे को शुरू करने वाली कंगना ही तो हैं। वह गाहे-बगाहे बॉलीवुड में बाहरी लोगों के साथ होने वाले भेदभाव पर निशाना साधती रहती हैं।
एक बार उन्होंने कहा था कि नेपोटिज्म के चलते उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई हैं और इसलिए उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और अब वह अपने लिए खुद ही फिल्में बनाती हैं।