सलमान खान और संजय दत्त सालों बाद दिखेंगे साथ, गायक एपी ढिल्लों संग मचाएंगे धमाल
सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी कई फिल्मों में दिख चुकी है। दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आती है। अब एक बार फिर यह जोड़ी दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने को तैयार है। संगीत की दुनिया में अपने गानों से धाक जमाने वाले एपी ढिल्लों दोनों को साथ लेकर आ रहे हैं। वह सलमान और संजय के साथ धमाका करने को तैयार हैं। इसकी झलकियां भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को दिखा दी हैं।
जबरदस्त है सितारों की पहली झलक
संजय और सलमान किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि 'ओल्ड मनी' नाम के गाने के लिए साथ आ रहे हैं। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसमें तीनेां के एनिमेटेड पोस्टर हैं। सलमान हाथ में पैसे लिए नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में गुस्सा है, वहीं संजय भी गंभीर लुक में ही नजर आ रहे हैं। उधर साथ खड़े ढिल्लों को हाथ में गन लिए देखा जा सकता है।
अब अभिनय भी करेंगे ढिल्लों
गायकी के बाद अब प्रशंसकों को ढिल्लों की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। पोस्टर टीजर के सामने आने के बाद जहां प्रशंसकों का तीनों को साथ देखने का उत्साह बढ़ गया है, वहीं खुद सलमान भी ढिल्लों को अभिनय करते देखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने इस टीजर पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा कर, 'सिंगर तो अच्छा था ही, अब एक्टर के तौर पर एपी।' उधर संजय ने इस पोस्टर पर 'ब्रदर्स' लिखकर कमेंट किया है।
यहां देखिए पोस्टर
इन फिल्मों में साथ दिख चुके हैं सलमान-संजय
संजय और सलमान 'रेडी', 'ओम शांति ओम', 'ये है जलवा', 'चल मेरे भाई' और 'साजन चले ससुराल' समेत कई फिल्मों में साथ दिख चुके हैं। आखिरी बार उन्हें अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार' में देखा गया था। वो बात अलग है कि इसमें सलमान कैमियो करते दिखे थे। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही प्रशंसक दोनों सितारों को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान-संजय की असल जिंदगी में जबरदस्त बॉन्डिंग है।
इस गाने ने बदली थी ढिल्लों की जिंदगी
पंजाब के गुरदासपुर से निकलकर ढिल्लों के गानों पर लोग खुद-ब-खुद झूमने लगते हैं। साल 2020 में एक गाने ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। अब दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो ने ढिल्लों की जिंदगी पर एक डॉक्यू सीरीज 'एपी ढिल्लों- फर्स्ट ऑफ अ काइंड' भी रिलीज की थी। यूं तो ढिल्लों के पहले कई हिट गाने रिलीज हो चुके थे, लेकिन 'ब्राउन मुंडे' ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया।