'रूप तेरा मस्ताना' से 'राबता' तक, एक ही टेक में शूट हुए ये लोकप्रिय हिंदी गाने
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर रोज कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है और टूटते हैं। फिल्मों में गाने भी अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि बड़े गानों में कई बार न सिर्फ कलाकारों को, बल्कि कोरियोग्राफर को भी खूब माथापच्ची करनी पड़ती है।
एक ही सीक्वेंस के कई रीटेक देने के बाद आखिरकार कहीं जाकर गाना शूट हो पाता है।
हालांकि, आज हम आपको बताएंगे उन गानों के बारे में, जिन्हें एक ही टेक में फिल्माया गया है।
#1
'गल्लां गुडियां' (दिल धड़कने दो)
फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्लां गुडियां' को 5 मिनट में शूट कर लिया गया था। खास बात यह थी कि बिना किसी रीटेक के पूरा का पूरा गाना एक ही टेक में फिल्माया गया और रिलीज होते ही यह दर्शकों के बीच छा गया।
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे थे।यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
'ऐ छोरी जरा नचके दिखा' (कैश)
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कैश' 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में यूं तो अजय देवगन से लेकर सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने भी काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फेल हो गई।
हालांकि, फिल्म नहीं चली, लेकिन इसके गाने उस समय खूब लोकप्रिय हुए। 'ऐ छोरी जरा नचके दिखा' इसी फिल्म का गाना है, जिसे एक ही शॉट में फिल्माया गया।
डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म उपलब्ध है।
#3 और #4
'राबता' (एजेंट विनोद) और 'चले जैसे हवाएं' (मैं हूं ना)
फिल्म 'एजेंट विनोद' में करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी दर्शकों को बेसद पसंद आई थी। यूट्यूब पर मौजूद श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का गाना 'राबता' सिंगल टेक में शूट हुआ था।
उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना का' गाना 'चले जैसे हवाएं' भी एक ही बार में फिल्माया गया था। पूरे कॉलेज कैंपस और ढेर सारे बैकग्राउंड डांसरों के बीच फिल्माया गया यह गाना खूब हिट हुआ था।
#5 और #6
'धीमे-धीमे' (पति पत्नी और वो) और 'रूप तेरा मस्ताना' (आराधना)
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का गाना 'धीमे-धीमे' का खुमार भी लोगों पर लंबे समय तक रहा। अभिनेता ने खुद ही बताया था कि उन्होंने यह पूरा गाना एक टेक में शूट किया, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई।
उधर राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आराधना' का गाना 'रूप तेरे मस्ताना' भी एक टेक में शूट हुए गानों की सूची में शुमार है।
ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।
जानकारी
'तिलिस्मी' (हीरामंडी)
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है। इस सीरीज का गाना 'तिलिस्मी' एक ही टेक में शूट किया गया है। सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए गए इस गाने की शूटिंग 20 मिनट में पूरी हुई थी।