आलिया को किया चोरी-छिपे कैमरे में कैद, गुस्साई अभिनेत्री ने निकाली भड़ास; समर्थन में उतरा बॉलीवुड
हमेशा हंसती-मुस्कुराती दिखने वाली आलिया भट्ट के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि उनका पारा चढ़ गया। दरअसल, एक न्यूज पोर्टल के दो फोटोग्राफर्स ने गुपचुप तरीके से आलिया की कुछ निजी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं, जिसके बाद आलिया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह सोशल मीडिया पर उस न्यूज पोर्टल पर जमकर बरसीं और इस मामले में बॉलीवुड के कई सितारे उनके लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
आलिया ने ऐसे निकाली भड़ास
आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी वायरल तस्वीरों के साथ लिखा, 'क्या ये मजाक चल रहा है? मैं अपने घर में दोपहर में लिविंग रूम में आराम कर रही थी, तभी मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने ऊपर देखा, वहां दो लोग मेरे पड़ोस की बिल्डिंग की छत से कैमरे से मेरी तस्वीर क्लिक कर रहे थे।' उन्होंने लिखा, 'आखिर किस दुनिया में यह सही हरकत है? यह पूरी तरह से किसी की निजता का उल्लंघन है।'
मुंबई पुलिस को किया टैग
आलिया ने आगे लिखा, 'यह किसी के निजी जीवन पर आक्रमण है। एक रेखा होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन आपने आज सारी हदें पार कर दी हैं।' आलिया ने इस पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया। अब देखते हैं इस पर पुलिस क्या एक्शन लेती है। इससे पहले रणबीर-आलिया ने मीडियावालों से निजता को लेकर अपील की थी और कहा था कि जब वे अपनी बच्ची के साथ हों तो तस्वीर ना ली जाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी राहा का चेहरा 2 साल तक सार्वजनिक नहीं करने का फैसला किया है। रणबीर-आलिया और नीतू कपूर ने मीडिया के साथ एक मुलाकात की थी और मीडिया से दो साल तक 'नो फोटो पॉलिसी' का पालन करने की गुजारिश की थी।
अनुष्का को याद आई अपनी घटना
अनुष्का शर्मा ने न्यूज पोर्टल के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा कर लिखा, 'ये लोग पहली बार ऐसी हरकत नहीं कर रहे हैं। करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था।' उन्होंने लिखा, 'इसके बाद हमने इनकी जमकर क्लास लगाई थी। इन्हीं लोगों ने मेरी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जबकि हमने इन्हें मना किया था और अपनी निजता का सम्मान करने को कहा था।'
अर्जुन ने बताया 'शर्मनाक'
अर्जुन कपूर ने भी आलिया का पक्ष लेते हुए लिखा, 'एकदम शर्मनाक... एक महिला आज खुद अपने घर तक में सुरक्षित नहीं है। क्या उनका ऐसा करना सही है?' उन्होंने लिखा, 'इन्हीं लोगों पर हम भरोसा करते हैं और सोचते हैं कि ये तस्वीर ले रहे हैं, क्योंकि यह इनका काम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी की निजता भंग करने की कोशिश में जुट जाएं। मुंबई पुलिस, यह देखना नहीं, बल्कि किसी महिला का पीछा करना है।'
करण का फूटा गुस्सा
आलिया को अपनी बेटी का दर्जा देने वाले करण जौहर लिखते हैं, 'इस पर कोई सफाई नहीं है। यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है। मनोरंजन जगत में मीडिया और पैपराजी का सितारों की निजी जिंदगी में थोड़ी दखल देने की छूट है। हमने हमेशा समर्थन किया, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए।' उन्होंने लिखा, 'हर किसी को अपने घर में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। यह बात कलाकारों की नहीं, बल्कि मानव अधिकार के बारे में है।'
जान्हवी ने भी सुनाई खरी-खोटी
जान्हवी कपूर ने लिखा, 'इन लोगों को मैंने भी कई बार मना किया, फिर भी ये मेरी इजाजत के बिना मेरी तस्वीरें लेते हैं। मैं जब जिम के अंदर होती हूं तो मुझे शीशे से देखते हैं और तस्वीरें क्लिक करते हैं। कुछ जगहें निजी होती हैं। कम से कम वहां तो ये हरकतें नहीं करनी चाहिए।' उन्होंने लिखा, 'मैं समझती हूं कि यह आपके काम का हिस्सा है, लेकिन आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं।'