
'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी पर प्रियदर्शन बोले- मैं तो चौंक गया था
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'हेरा फेरी 3' चर्चा में बनी हुई है। जब परेश रावल ने यह फिल्म छोड़ी तो न सिर्फ प्रशंसकाें, बल्कि निर्माता-निर्देशक को भी बड़ा झटका लगा था। फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने परेश को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। अब जबकि परेश की फिल्म में वापसी हो गई है तो एक बार फिर यह फिल्म चर्चा में आ गई है। हाल ही में प्रियदर्शन ने परेश की वापसी पर बात की। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
खुलासा
परेश की ये बात सुनकर चौंक गए थे निर्देशक
मिड डे से प्रियदर्शन बोले, "अक्षय कुमार और परेश दोनों ने मुझे फोन करके बताया कि सब ठीक हो गया है। मैं तब चौंक गया जब परेश ने कहा, सर, मैं फिल्म कर रहा हूं। मेरे मन में आपके लिए कभी भी सम्मान के अलावा कुछ नहीं रहा। मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं और मुझे छोड़ने का दुख है। कुछ निजी मुद्दे थे। अभिनेता ने मुझसे कहा कि उन्होंने, अक्षय और सुनील शेट्टी तीनों ने मिलकर विवाद सुलझाया।"
स्टारकास्ट
अक्षय, सुनील और परेश के बिना संभव नहीं 'हेरा फेरी'- प्रियदर्शन
प्रियदर्शन ने आगे कहा, "हेरा फेरी में अक्षय, परेश और सुनील की तिकड़ी ऐसी है कि इनके बिना ये फ्रैंचाइजी का कुछ मजा नहीं है। ये तीनों ही किरदार मुख्य हैं और इनके बिना ये फिल्म नहीं बन सकती। हाल ही में फ्लाइट में एक हीरा कारोबारी और उसका परिवार मेरे पास आया और मुझसे तीसरे भाग में परेश को वापस लाने का अनुरोध किया। उन्होंने साफ कह दिया कि उनके बिना वो ये फिल्म नहीं देखेंगे।"
दो टूक
"मैं अक्षय और सुनील के अलावा किसी को नहीं जानता"
एक अन्य इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कहा, "इस पूरे मसले पर आपको मेरा एक भी कमेंट या कोई पोस्ट नजर नहीं आएगा। मैं सिनेमा की राजनीति में यकीन नहीं करता। मैं सिनेमा बनाता हूं। अक्षय और सुनील मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं और किसी को नहीं जानता। बस इतना जानता हूं कि उनके बीच मतभेद हुए थे, जो अब खत्म हो गए हैं। कुछ उलझनें थीं, जो उन्होंने खुद सुलझा ली हैं। इससे किसी और का कुछ लेना-देना नहीं।"
सुलह
क्या साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने सुलझाया मुद्दा?
खबरें ऐसी भी हैं कि साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान ने मसला सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। साजिद नाडियाडवाला के प्यार, सम्मान और अच्छे मार्गदर्शन से और साथ ही अहमद खान साहब के सहयोग से, 'हेरा फेरी' परिवार फिर एक हुआ है। हाल ही में परेश ने 'हेरा फेरी 3' का विवाद खत्म करते हुए फिल्म में अपनी वापसी पर मोहर लगाई थी। कुछ समय पहले ही उन्होंने रचनात्मक मतभेदों के चलते इस फिल्म से किनारा किया था।
फ्रेंचाइजी
'हेरा फेरी' की देन है राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी
'हेरा फेरी' साल 2000 में रिलीज हुई थी, जो हिट हुई थी, वहीं दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था। पहली फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे। दूसरे भाग का निर्देशन दिवंगत निर्देशक नीरज वोरा ने किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।