
परेश रावल ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3', टूट गई राजू, श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई फिल्माें के सीक्वल दर्शकों के बीच होंगे। इन्हीं में से लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरा फेरी' का तीसरा भाग 'हेरा फेरी 3', जिसकी राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे प्रशंसकों का दिल यकीनन टूट जाएगा। दरअसल, परेश्श ने फिल्म छोड़ दी है।
पुष्टि
अभिनेता ने खुद लगा दी मोहर
बॉलीवुड हंगामा से खुद परेश ने यह पुष्टि कर दी है कि वह 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि निर्माताओं के साथ के साथ हुए उनके रचनात्मक मतभेद उनके फिल्म से पीछे हटने का कारण बने हैं। बता दें कि फिल्म में परेश ने बाबूराव गणपत राव आप्टे उर्फ बाबू भैया बनकर इतना प्यार बटोरा है कि प्रशंसक उनकी जगह फिल्म में किसी दूसरे अभिनेता के बारे में सोच भी नहीं सकते।
किनारा
पहले अक्षय ने भी छोड़ दी थी फिल्म
साल 2022 में स्क्रिप्ट से नाखुश अक्षय कुमार (राजू) भी इससे बाहर हो गए थे। उनके जाने पर प्रशंसकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद फिर जैसे-तैसे निर्माताओं ने अक्षय की फिल्म में वापसी कराई। अब परेश ने फिल्म से किनारा कर लिया है और वो भी 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी की जान हैं। परेश ने फिल्म में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से इसका स्तर और बढ़ा दिया था। ऐसे में तीसरे भाग में उनकी कमी बहुत ज्यादा अखरेगी।
पिछली फिल्में
दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरीं पिछली दोनों फिल्में
'हेरा फेरी' साल 2000 में आई थी, जो हिट साबित हुई थी, वहीं, दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था। पहली फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे। दूसरे भाग का निर्देशन दिवंगत निर्देशक नीरज वोरा ने किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील और परेश की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।
मुसीबत
ऐन मौके पर फिल्म से निकले परेश
पिछले दिनों खबर आई थी कि IPL 2025 खत्म होने से पहले से 'हेरी फेरी 3' की घोषणा से जुड़ा टीजर लॉन्च कर दिया जाएगा। सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था। उन्होंने बताया था कि टीजर शूट हो गया है। चर्चा थी कि फिल्म के लिए पहला सीन शूट कर लिया गया है. अब ऐन मौके पर परेश का फिल्म छोड़ना न सिर्फ दर्शकों, बल्कि निर्माताओं के लिए भी बड़ा झटका है।