
'बर्फी' से लेकर 'एक विलेन' तक, कोरियन फिल्मों की नकल करके बनीं ये फिल्में
क्या है खबर?
बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का चलन काफी पुराना है। यहां दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही कई विदेशी फिल्मों के भी रीमेक बनाए गए हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्में कोरियन फिल्मों की नकल करके बनाई गई हैं?
आइए आज आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं और उनका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन भी जानते हैं।
#1
'बर्फी'
रणबीर और प्रियंका चोपड़ा की 2012 में आई फिल्म 'बर्फी' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर थी, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था।
इस फिल्म में रणबीर ने बर्फी का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकता था तो प्रियंका ऑटिज्म से पीड़ित झिलमिल की भूमिका में दिखी थीं।
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी कोरियाई फिल्म 'लवर्स कॉन्सर्टो' से ली गई थी।
इसने बॉक्स ऑफिस पर 112.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'एक विलेन'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एक विलेन' 2014 में आई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ और श्रद्धा की प्रेम कहानी के साथ ही खलनायक के रूप रितेश देशमुख के अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई थी।
इस फिल्म को कोरियन फिल्म 'आई सॉ द डेविल' की नकल करके बनाया था, लेकिन 'एक विलेन' में इसकी कहानी में थोड़ा बदलाव किया गया था।
डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म ने 105.76 करोड़ रुपये के साथ शानदार प्रदर्शन किया था।
#3
'भारत'
2019 में आई सलमान खान की फिल्म 'भारत' भी इस सूची में शुमार है। यह कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर 211.07 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ यह फिल्म भी हिट साबित हुई थी।
इसके अलावा सलमान की फिल्म 'राधे' को भी कोरियन फिल्म 'द आउट लॉज' से नकल करके बनाया गया था।
'भारत' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है तो 'राधे'को ZEE5 पर देख सकते हैं।
#4
'रॉक ऑन'
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉक ऑन' 2008 में आई थी, जो कोरियन फिल्म 'द हैप्पी लाइफ' की रीमेक है। इसमें फरहान अख्तर, पूरब कोहली, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई शामिल थे।
इसकी कहानी 4 दोस्तों की है, जो गलतफहमी के चलते अपने बैंड को बड़ा बनाने में असफल होते हैं। वर्षों बाद वे फिर से अपने अधूरे सपने को पूरा करते हैं।
इसका बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा था और यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#5
'धमाका'
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' सीधे OTT पर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसमें मृणाल ठाकुर भी शामिल थीं।
फिल्म में कार्तिक ने एक पत्रकार का किरदार निभाया था, जिसे एक ब्रिज पर धमाके को लेकर फोन आता है। इस फिल्म की कहानी 2014 में आई कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' से ली गई थी।
राम माधवानी की ये फिल्म कोरोना वायरस के दौरान 10 दिनों में शूट हुई थी, जिसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।