'अंधाधुन' से '3 इडियट्स' तक, बॉलीवुड की इन सफल फिल्मों का साउथ में बन चुका रीमेक
बॉलीवुड में रीमेक फिल्में बनाने का चलन बहुत पुराना है और अब तक दक्षिण भारतीय सिनेमा की कई फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनाया जा चुका है। कुछ ने हिंदी पट्टी में धमाल मचाया तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हुईं। उधर साउथ भी बॉलीवुड फिल्मों के रीमेक बनाने में पीछे नहीं रहा। आज हम आपको दक्षिण भारतीय सिनेमा की उन्हीं फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर बनाई गई हैं।
'बंटी और बबली'- 'भाले डोंगालू'
2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदारों में दिखे। 2008 में तेलुगु भाषा में इसका रीमेक 'भाले डोंगालू' बनाया गया। जिसमें दक्षिण भारतीय अभिनेता थरुन, इलियाना डिक्रूज और जगपति बाबू को मुख्य किरदार में देखा गया था। यह ZEE5 पर देखी जा सकती है। इस फिल्म का तमिल वर्जन भी रिलीज किया गया था, जिसे 'थिरुदी थिरुदान' नाम दिया गया।
'अंधाधुन' - 'मेस्ट्रो'
2018 में आई फिल्म 'अंधाधुन' में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे जैसे कलाकार नजर आए थे। यह मर्डर मिस्ट्री दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी बेहद पसंद आई थी। साउथ में इस फिल्म का तेलुगु रीमेक बनाया गया है, जिसका नाम 'मेस्ट्रो' है। इस फिल्म में सुपरस्टार नितिन और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म को 17 सितंबर, 2021 में सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर है।
'3 इडियट्स' - 'ननबन'
राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में होती है। इसमें आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान और बोमन इरानी जैसे कलाकार दिखे थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। 2012 में तमिल भाषा में इसका 'ननबन' नाम से रीमेक बना, जिसमें थलापति विजय, जीवा, श्रीकांत, इलियाना डिक्रूज और सत्यराज अहम भूमिकाओं में थे। 'ननबन' पर भी दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। यह फिल्म भी डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'जब वी मेट' - 'कांडेन कढलई'
फिल्म 'जब वी मेट' का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। इसमें करीना कपूर और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। करीना का किरदार गीत जहां चुलबुला था, वहीं शाहिद का किरदार आदित्य बेहद शांत था। फिल्म में शाहिद और करीना की जोड़ी खूब पसंद की गई। इससे प्रेरित होकर तमिल भाषा में इसका रीमेक बनाया गया, जिसका नाम है 'कंदर काढलाई'। इसमें भरत श्रीनिवास और तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आए। यह फिल्म भी डिज्नी+हॉटस्टार पर ही है।
इन हिंदी फिल्मों की सफलता भी साउथ में भुनाई गई
फिल्म 'लव आज कल' को तेलुगु भाषा में 'तीन मार' नाम से बनाया गया था तो 'अ वेडनेसडे' को साउथ में 'उन्नाईपोल ओरुवन' नाम से दर्शकों के बीच लाया गया था। उधर 'मुन्नाभाई MBBS' को तेलुगु में 'शंकर दादा MBBS' नाम से बनाया गया था।