'डेल्ही बैली' से 'नेमसेक' तक, अंग्रेजी भाषा में बनी ये भारतीय फिल्में
हिंदी सिनेमा का अपना इतिहास रहा है और यह पिछले 100 सालों से भी ज्यादा समय से हमारा मनोरंजन करता आ रहा है। बॉलीवुड में एक्शन से लेकर रोमांटिक तक हर शैली की फिल्में बनती है आ रही हैं। इन फिल्मों की शैली बेशक अलग होती है, लेकिन भाषा ज्यादातर हिंदी होती है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी भी कई फिल्में हैं, जिनमें अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
'द कोर्ट डांसर' और 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर'
साल 1941 में पहली भारतीय अंग्रेजी भाषा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'द कोर्ट डांसर' था। फिल्म का निर्देशन करने वाले जमशेद बोमन होमी वाडिया को भारतीय अंग्रेजी भाषा फिल्मों का जनक कहा जाता है। यह नर्तकी की कहानी है, जिससे राजुकमार को प्यार हो जाता है। कोंकणा सेन शर्मा-राहुल बोस अभिनीत 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' हिंदू ब्राह्मण महिला की कहानी है, जो सांप्रदायिक दंगों के दौरान मुस्लिम लड़के की मदद करती है। फिल्म ने 9 पुरस्कार जीते थे।
'नेमसेक' और 'मानसून वेडिंग'
साल 2006 में रिलीज हुई 'नेमसेक' में अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की कहानी दिखाई गई। उनका लड़का न्यू यॉर्क के तौर-तरीकों से जिंदगी जीना चाहता है, लेकिन उसका परिवार अपने पारंपरिक तरीकों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। फिल्म में इरफान खान, काल पेन और तब्बू जैसे दिग्गज सितारे हैं। नसीरुद्दीन शाह और रणदीप हुड्डा जैसे सितारों से सजी 2001 में आई 'मानसून वेडिंग' पंजाबी-हिंदू परिवार की शादी पर आधारित थी। फिल्म का निर्माण मीरा नायर ने किया था।
'डैल्ही बैली' और 'बींग सायरस'
इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय कपूर अभिनीत साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'डैल्ही बैली' को भूलना बहुत मुश्किल है। इस एक्शन कॉमेडी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और इसके 70% डायलॉग अंग्रेजी में लिखे गए थे। होमी अदजानिया निर्देशित 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बींग सायरस' अंग्रेजी भाषा में बनी थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी पारसी परिवार के इर्द-गिर्द बुनी है। फिल्म में सैफ अली खान, बोमन ईरानी, डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन हैं।
'हैदराबाद ब्लूज' और 'गोल्डफिश'
1998 में रिलीज हुई फिल्म 'हैदराबाद ब्लूज' को ज्यादा अंग्रेजी भाषा में शूट किया गया था। फिल्म की कहानी अमेरिका में पले-बढ़े एक भारतीय युवक की है, जो हैदराबाद छुट्टियां बिताने आता है। हालांकि, उसे अपने ही देश में विदेशियों जैसा एहसास होता है। इस सूची में कल्कि कोचलिन और दीप्ती नवल की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'गोल्डफिश' का नाम भी शामिल है। फिल्म के ज्यादातर डायलॉग अंग्रेजी भाषा में लिखे गए हैं।