'मिसेज चटर्जी...' में है दिलचस्पी? OTT पर कानूनी संघर्ष की इन कहानियों को भी करेंगे पसंद
शुक्रवार को रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' रिलीज हो गई है। फिल्म में रानी सागरिका भट्टाचार्य की नॉर्वे सरकार से कानूनी संघर्ष को दिखाया गया है। नॉर्वे सरकार ने बच्चों की ठीक से देखभाल न करने के आरोप में सागरिका से उनके बच्चों को अलग कर दिया था। इससे पहले भी असल कानूनी लड़ाइयों को पर्दे पर दिखाया जा चुका है। आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही शानदार फिल्मों पर।
'नो वन किल्ड जेसिका'
2011 में आई यह फिल्म चर्चित जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित थी। फिल्म में विद्या बालन ने जेसिका की बहन और रानी मुखर्जी ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी। फिल्म में मीडिया ट्रायल की मदद से जेसिका को इंसाफ दिलाने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रानी और विद्या के अभिनय की खूब प्रशंसा हुई थी। विद्या ने फिल्म में अपनी बहन को खो चुकी लड़की और उसके कानूनी संघर्षों को बखूबी दिखाया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'तलवार'
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'तलवार' 2015 में आई थी। यह फिल्म नोएडा के चर्चित आरुषी हत्याकांड पर आधारित थी। फिल्म में आरुषी की हत्या और उसके माता-पिता नुपुर तलवार और राजेश तलवार की कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और नीरज काबी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म ने उस साल कई पुरस्कार अपने नाम किए। इस क्राइम थ्रिलर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
'शाहिद'
'शाहिद' राजकुमार राव की शुरुआती फिल्मों में से एक है। फिल्म वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी की कहानी है। शाहिद आतंकवाद के झूठे आरोप में फंसे निर्दोष मुसलमानों के हक की लड़ाई लड़ते थे। 2010 में उनकी हत्या कर दी गई थी। हंसल मेहता की यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद के अभिनय ने दर्शकों समेत फिल्ममेकर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींचा था। यह फिल्म फिलहाल किसी OTT पर नहीं आ सकी है।
'अलीगढ़'
2015 में आई हंसल मेहता की फिल्म 'अलीगढ़' भी सच्ची घटना पर आधारित है। अलीगढ़ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को नैतिकता के आधार पर निष्कासित कर दिया गया था, जब उन्हें एक रिक्शा चालक के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा गया था। अपनी लैंगिकता के कारण प्रोफेसर को न सिर्फ नौकरी से हाथ धोना पड़ा बल्कि समाज ने उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया। मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव के शानदार अभिनय वाली यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'ट्रायल बाई फायर'
'ट्रायल बाई फायर' नेटफ्लिक्स की खास वेब सीरीज है, जो 1997 में उपहार अग्निकांड में पीड़ितों के न्याय के संघर्ष को दिखाती है। फिल्म नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की कहानी है, जिन्होंने अग्निकांड में अपने बच्चों को खो दिया था और फिर सभी पीड़ितों की तरफ से सालों तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी। यह सीरीज इसी साल जनवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसे समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।