'थप्पड़' से 'डार्लिंग्स' तक, दिल जीत लेंगी घरेलू हिंसा का दर्द दिखातीं बॉलीवुड की ये फिल्में
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल न जाने कितनी फिल्में रिलीज होती हैं। हिंदी सिनेमा लंबे समय से दर्शकों का मनाेरंजन करता आ रहा है। यहां कॉमेडी से लेकर रोमांटिक ड्रामा, एक्शन तक हर तरह का कंटेट दर्शकों के लिए परोसा जाता है।
कुछ फिल्में संदेशपरक होती हैं, जो सामाजिक मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं।
आज हम आपको समाज को आईना दिखातीं ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देख आपका भी दिल पसीज जाएगा।
#1
'थप्पड़'
इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई। इसमें उन्होंने खुशमिजाज और चहकती महिला से लेकर उदास और अंदर से टूटी महिला के किरदार को तापसी ने बखूबी पर्दे पर निभाया।
कई लोगों की सोच पर करारी चोटी करती इस फिल्म का बस एक यही विचार है कि शादीशुदा जिंदगी में कोई पति अपनी पत्नी को किसी भी कारण से किसी भी परिस्थिति में 'थप्पड़' मारने का हक नहीं रखता।
अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
#2
'खून भरी मांग'
फिल्म 'खून भरी मांग' को 80 के दशक का कोई भी किशोर शायद ही भुला पाया होगा। इसमें रेखा, कबीर बेदी, सोनू वालिया और शत्रुघ्न सिन्हा अहम भूमिका में थे।
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार पर आधारित है। फिल्म में रेखा का पति उन्हें मारने की साजिश रचता है। हालांकि, वह बच जाती हैं।
ZEE5 पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#3 और #4
'अग्निसाक्षी' और 'मेहंदी'
पति-पत्नी के रिश्ते में परवाह अच्छी लगती है, लेकिन जब यह परवाह बढ़कर हिंसा का रूप ले ले तो रिश्ते के साथ जिंदगी भी खराब हो जाती है। नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की फिल्म 'अग्निसाक्षी' में ऐसा ही कुछ दिखाया गया है। ZEE5 और यूट्यूब पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
उधर रानी मुखर्जी की 'मेहंदी' भी दहेज और घरेलू हिंसा पर आधारित एक शानदार फिल्म है। यह अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब पर उपलब्ध है।
#5 और #6
'डार्लिंग्स' और 'दमन'
'डार्लिंग्स' की कहानी के साथ इसमें आलिया भट्ट का अभिनय भी लाजवाब है। फिल्म में शेफाली शाह ने उनकी मां ताे विजय वर्मा ने उनके पति की भूमिका निभाई। फिल्म में आलिया ने एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाया, जिस पर उसका पति खूब जुल्म ढाता है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
उधर यूट्यूब पर मौजूद फिल्म 'दमन' में रवीना टंडन ने भी एक शादीशुदा सताई हुई लड़की का किरदार बड़े शानदार तरीके से पर्दे पर निभाया।