'स्त्री 2' ही नहीं, IMDb पर इन हॉरर कॉमेडी फिल्मों को भी मिली है शानदार रेटिंग
इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' खूब चर्चा में है। फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म जहां एक ओर रिकॉर्ड तोड़ रही है, वही नए-नए रिकॉर्ड बना भी रही है। क्या आप जानते हैं कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। आइए जानें IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पा चुकीं हॉरर कॉमेडी फिल्में।
'स्त्री'
'स्त्री 2' जहां 7.9 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर विराजमान है, वहीं 'स्त्री' को दूसरा स्थान मिला है। इसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है। यह 'स्त्री 2' का प्रीक्वल है, जिसने दर्शकों को डराने के साथ-साथ खूब हंसाया भी था। हॉरर और सस्पेंस के डोज से मिलकर बनी 'स्त्री' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था और इसके निर्माता दिनेश विजान थे। डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'मुंज्या'
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी 'मुंज्या' 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर सनसनी बन गई। अमर कौशिक और दिनेश विजान की इस फिल्म ने दुनियाभर में 132 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और भाग्यश्री लिमये जैसे कलाकार थे। IMDb पर इस फिल्म को 7.1 रेटिंग दी गई है। 'मुंज्या' भी डिज्नी+हॉटस्टार पर ही आएगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
'भूल भुलैया'
कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया' 2007 में सिनेमाघरों में आई थी। अक्षय कुमार व विद्या बालन ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। IMDb पर इसे 7.4 रेटिंग मिली है। राजपाल यादव और परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा थे। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 82 करोड़ रुपये कमाए थे। अब जल्द ही फिल्म का तीसरा भाग 'भूल भुलैया 3' आने वाला है। 'भूल भुलैया' डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब पर मौजूद है।
'भेड़िया'
अमर कौशिक ने ही सुपरनेचुरल कॉमेडी हारर फिल्म 'भेड़िया' का निर्देशन किया था। वरुण धवन और कृति सैनन ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी और दोनों की अदाकारी को खूब सराहा गया था। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये कमाए थे। OTT पर खासतौर से इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। IMDb पर इस फिल्म को 6.7 रेटिंग मिली है। यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।