'रॉकस्टार' से लेकर 'राजी' तक, इन बॉलीवुड फिल्मों को दिल्ली विश्वविद्यालय में किया गया शूट
आज कल विदेश में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों को शूट करने का चलन चल रहा है। निर्माता-निर्देशक अलग-अलग देशो में जाकर फिल्मों के लिए बेहतरीन लोकेश तलाशते हैं। अगर फिल्म में किसी कॉलेज को भी फिल्माना होता है तो वह भी विदेश का ही चयन किया जाता है। हालांकि, कुछ बॉलीवुड फिल्में ऐसी हैं जिनकी शूटिंग दिल्ली विश्वविद्यालय में की गई थी। आज हम इस रिपोर्ट में आपको ऐसी फिल्मों के बारे में ही बताएंगे।
'बैंड बाजा बारात'
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शूटिंग का चलन रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से शुरू हुआ था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नजर आई थीं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसकी कहानी दो छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। वह कॉलेज के बाद वेडिंग प्लैनर बनने की प्लानिंग शुरू करते हैं। 'बैंड बाजा बारात' के शुरुआती सीन 'हंसराज कॉलेज' और 'रामजस कॉलेज' में शूट किए गए थे।
'रॉकस्टार'
इम्तियाज अली की बेहतरीन फिल्मों में शुमार 'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर ने एक कॉलेज छात्र की भूमिका निभाई है, जो अपने सिंगिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है। जब उसे पता चलता है कि उसे भावपूर्ण संगीत बनाने के लिए टूटे हुए दिल की जरूरत है तो वह हीर (नरगिस फाकरी) उर्फ दिल तोड़ने वाली मशीन को प्रपोज करने का फैसला करता है। फिल्म की शूटिंग 'हिंदू कॉलेज' और 'सेंट स्टीफंस कॉलेज' में हुई है।
'फुकरे'
सभी को हंसने पर मजबूर करने वाली 'फुकरे' की शुरुआत वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट द्वारा निभाए गए स्कूल बैकबेंचर्स के सपने से होती है, जो एक दिन कॉलेज जाने की उम्मीद करते हैं। 'फुकरे' के पहले भाग का अधिकांश हिस्सा दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलज 'मिरांडा हाउस' में शूट किया गया है, जहां वे लोग कॉलेज गार्ड पंकज त्रिपाठी से मिलते हैं। इसके बाद उनकी मुलाकात अली फजल और मनजोत सिंह से होती है और कहानी मजेदार हो जाती है।
'राजी'
साल 2018 में रिलीज हुई आलिया भट्ट की 'राजी' की कहानी सहमत के इर्द गिर्द बुनी गई है, जिसकी शादी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी इकबाल(विक्की कौशल) से होती है। सहमत अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए रॉ एजेंट बनने का फैसला करती है। हालांकि, जासूस बनने से पहले सहमत दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थी। फिल्म में आलिया का पहला दृश्य 'मिरांडा हाउस' में फिल्माया गया था, जिसमें वह एक बिल्ली को बचाती हैं।
'कबीर सिंह' और 'आकाश वाणी'
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' में मेडिकल छात्रों की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके कॉलेज के ज्यादातर दृश्य 'मिरांडा हाउस' में शूट किए गए। उनकी पहली मुलाकात से लेकर आखिरकार डॉक्टर बनने तक की शूटिंग वहीं हुई। कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म 'आकाश वाणी' का नाम भी इस सूची में शामिल है। लव रंजन निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग 'सेंट स्टीफंस' कॉलेज में की गई थी।