सफर पर आधारित बॉलीवुड की ये फिल्में देखें, कहीं दूर निकलने के लिए ललचा जाएंगे
कोई फिल्म अपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन के लिए जानी जाती है, तो कोई किसी खास किरदार के लिए। कुछ लोग संगीत की वजह से किसी खास फिल्म को पसंद करते हैं तो कुछ ऐक्शन की वजह से। वहीं, कुछ फिल्में इन सबसे हटकर, आपको बस सामान पैक कर कहीं चल पड़ने को मजबूर कर देंगी। फिल्मों में दिखाए गए सफर को दर्शक अपनी जिंदगी में भी जी लेना चाहते हैं। आइए ऐसी ही सफर पर आधारित बॉलीवुड फिल्मों को जानें?
जब वी मेट
इस फिल्म में गीत (करीना कपूर) का किरदार बॉलीवुड फिल्मों के यादगार किरदारों में से एक है। गीत के जरिए दर्शक भी एक सफर पर निकलते हैं। फिल्म में आदित्य (शाहिद कपूर) की जिंदगी की उलझनों को गीत की बातें आसानी से सुलझा देती हैं। गीत और आदित्य पहली बार ट्रेन में मिलते हैं। फिर दोनों ट्रेन, बस, टैक्सी से मध्य प्रदेश के रतलाम से राजस्थान के कोटा होते हुए पंजाब पहुंचते हैं। फिल्म में हिमाचल के भी दृश्य हैं।
पीकू
2015 की यह फिल्म वैसे तो बाप-बेटी की कहानी है, लेकिन अपने साथ आपको एक बेहतरीन रोड-ट्रिप पर ले जाएगी। पीकू (दीपिका पादुकोण) अपने बूढ़े पिता भास्कर (अमिताभ बच्चन) की जिद के कारण उन्हें दिल्ली से कोलकाता ले जाती है। दोनों एक ड्राइवर (इरफान खान) के साथ कार से कोलकाता के लिए निकलते हैं। इसके बाद तीनों किरदारों की खट्टी-मीठी नोंक-झोक के साथ यह गाड़ी बनारस समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों से होते हुए कोलकाता पहुंचती है।
2 स्टेट्स
'2 स्टेट्स' एक पंजाबी लड़के और तमिल लड़की की लव स्टोरी है। जाहिर है, फिल्म में आपको इन दोनों राज्यों के दृश्य तो दिखते ही हैं, यहां की संस्कृति और खानपान से भी रूबरू होते हैं। सिर्फ तमिलनाडु और पंजाब ही नहीं, फिल्म में गुजरात को भी दिखाया गया है। गरबा से लेकर, यहां के नाइट मार्केट्स, फिल्म आपको गुजरात की भी सुंदर झलक दिखाती है। दोनों किरदारों की गुजरात में ही पढ़ाई के दौरान मुलाकात होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2014 में आई फिल्म 2 स्टेट्स का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया था। यह फिल्म मशहूर अंग्रेजी लेखक चेतन भगत के उपन्यास '2 स्टेट्स: द स्टोरी ऑफ माइ मैरेज' पर आधारित है।
लैला मजनू
निर्देशक साजिद अली की यह फिल्म कश्मीर के दो परिवारों की कहानी है। राजनीतिक रंजिश वाले दो परिवारों के बच्चे आपस में प्यार कर बैठते हैं। फिल्म में कश्मीर की वादियां, डल लेक, चिनार के पत्तों के शानदार दृश्य आपके मन में बस जाएंगे। 'कैस' के पागलपन को दिखाने के लिए कश्मीर के गांवों और जंगलों के दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है। अविनाश तिवारी का अभिनय और कश्मीर के दृश्य आपको एक और ही दुनिया में ले जाते हैं।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
सफर पर आधारित फिल्मों की बात हो और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस रोड ट्रिप में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन ने अहम भूमिका निभाई थी।