पर्दे पर सबसे ज्यादा दिखीं ये जोड़ियां, एक ने तो 34 फिल्मों में साथ किया काम
बॉलीवुड में हर साल दर्शकों के मनोरंजन के लिए सैंकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं। इन फिल्मों में अक्सर नई जोड़ियां नजर आती हैं तो कुछ ऐसी जोड़ियां भी शुमार हैं, जो कई बार दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं। ऐसे में आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर सबसे ज्यादा बार काम किया है। इनमें राज कुमार और नरगिस की जोड़ी से लेकर शाहरुख खान और काजोल भी शामिल हैं।
शाहरुख-काजोल और गोविंदा- करिश्मा
शाहरुख और काजोल अपने दौर की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ियों में शुमार है, जो जब भी पर्दे पर आई, धमाल ही मचाया। दोनों ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी करीब 15 फिल्मों में साथ काम किया है। गोविंदा और करिश्मा कपूर भी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आए हैं। दोनों ने 'साजन चले ससुराल', 'कुली नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी' जैसी कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है।
राज कपूर-नरगिस और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी
राज कपूर और नरगिस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शुमार है। दोनों ने 18 फिल्मों में साथ किया था और उनकी जोड़ी को प्रशंसक काफी पसंद करते थे। इनमें 'श्री 420', 'आवारा', 'अनाड़ी', 'जागते रहो' और 'बरसात' जैसी कई फिल्में शुमार हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी 34 फिल्मों में साथ नजर आई थी। उन्होंने 'शोले', 'सीता और गीता', 'अंधा कानून' और 'अलीबाबा और 40 चोर' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था।
अमिताभ ने इन अभिनेत्रियों के साथ कीं 10 फिल्में
अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी भी इस सूची में शुमार है। दोनों ने 10 फिल्मों में साथ काम किया। दोनों 'सिलसिला', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'सुहाग' और 'गंगा की सौगंध' जैसी फिल्मों में साथ दिखे थे। इसके अलावा अमिताभ की जोड़ी परवीन बॉबी और हेमा के साथ भी 10 फिल्मों में बनी है। परवीन के साथ वह 'अमर अकबर एंथनी', 'शान' जैसी फिल्मों में दिखे तो हेमा के साथ वह 'बागबान', 'सत्ते पर सत्ता' और 'बाबुल' में शामिल थे।
मुमताज और शर्मिला के साथ 10 बार बनी राजेश खन्ना की जोड़ी
अभिनेता राजेश खन्ना की जोड़ी को भी कई अभिनेत्रियों के साथ पसंद किया जाता था। वह मुमताज और शर्मिला टैगोर के साथ 10-10 बार फिल्मी पर्दे पर नजर आए और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। शर्मिला के साथ उन्होंने 'आराधना', 'सफर', 'अमर प्रेम', 'दाग', 'त्याग' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया तो मुमताज के साथ 'दो रास्ते', 'प्रेम कहानी', 'दुश्मन', 'सच्चा झूठा', 'रोटी', 'राजा रानी' और 'बंधन' में उनकी जोड़ी जमी थी।