Page Loader
बॉलीवुड डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

बॉलीवुड डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Jul 19, 2020
12:09 pm

क्या है खबर?

यह साल बॉलीवुड पर भारी पड़ता दिख रहा है। शुक्रवार को बॉलीवुड निर्देशक रजत मुखर्जी की मौत हो गई। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रजत मुखर्जी को 'प्यार तूने क्या किया', 'लव इन नेपाल' और 'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। बाजपेयी ने लिखा कि लंबी बीमारी के बाद मुखर्जी का जयपुर में निधन हो गया।

जानकारी

मुखर्जी के साथ रोड फिल्म में काम कर चुके हैं बाजपेयी

बाजपेयी ने मुखर्जी के साथ रोड फिल्म में काम किया था। इस थ्रिलर में बाजपेयी के साथ-साथ विवेक ओबरॉय, अंतरा माली, विजय राज आदि मुख्य भूमिकाओं में थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये मनोज बाजपेयी का ट्वीट

रजत मुखर्जी

रामगोपाल वर्मा के साथ से हुई थी सफर की शुरुआत

मुखर्जी ने रामगोपाल वर्मा के साथ मिलकर 'प्यार तूने क्या किया' के साथ हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत की थी। इस रोमांटिक थ्रिलर में फरदीन खान, उर्मिला मातोंडकर और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई करने में सफल रही थी। इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने एक बार अपनी अपनी दूसरी फिल्म 'रोड' के निर्देशन के लिए मुखर्जी को चुना।

जानकारी

आखिरी फिल्म रिलीज होनी बाकी

रजत की अंतिम फिल्म 'उम्मीद' है। उनके निर्देशन में बनी यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। इसमें हर्ष छाया, फ्रेडी दारूवाला, पल्लवी दास और दिलीप ताहिल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

श्रद्धांजलि

हंसल मेहता ने भी जताया दुख

डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी ट्वीट कर मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मेहता ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त के निधन की खबर मिली। प्यार तूने क्या किया और रोड के डायरेक्टर मुखर्जी मुंबई में शुरुआती संघर्ष के दौरान के साथी थे। हमने साथ में कई बार खाना खाया, साथ शराब पी। दूसरी दुनिया में फिर शराब पीनी है। मेरे दोस्त आपकी याद आएगी।' मुखर्जी ने 'इश्क किल' नामक टीवी ड्रामा भी डायरेक्ट किया था।

जानकारी

अनुभव सिन्हा बोले- एक और दोस्त समय से पहले चला गया

अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, 'एक और दोस्त समय से पहले चला गया। डायरेक्टर रजत मुखर्जी (प्यार तूने क्या किया, रोड) वो पिछले कई महीनों से जयपुर में थे और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे। ध्यान से जाओ दोस्त।'

दुखद

कई सितारों को खो चुका है बॉलीवुड

यह साल हिंदी सिनेमा के लिए भारी पड़ रहा है। बीते कुछ महीनों से एक के बाद एक कलाकार दुनिया छोड़कर चले गए हैं। बॉलीवुड पिछले कुछ महीनों में ऋषि कपूर, इरफान खान, सरोज खान, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, रंजन सहगल और जगदीप जैसे जाने-माने कलाकारों को खो चुका है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला सबको चौंकाने वाला रहा है। सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।