बॉलीवुड के सिंगल फादर्स जो एक मां की तरह अपने बच्चों की करते हैं देखभाल
क्या है खबर?
हर साल 21 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। आमतौर पर यही कहा जाता है कि सिंगल फादर बच्चों को पाल नहीं सकते हैं, लेकिन बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इस मिथक को तोड़ा है।
बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने बच्चों को मां और पिता, दोनों का प्यार दिया है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल फादर हैं और वे अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं।
#1
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने साल 2000 में फैशन डिजाइनर सुजैन खान से शादी की थी। इसके बाद इन दोनों के दो बेटे ह्रेहान रोशन और ऋदान रोशन हैं।
साल 2014 में सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक खुद अपने दोनों बच्चों की देखभाल कर रहे हैं।
ऋतिक अक्सर अपने बच्चों के साथ एडवेंचर करते दिखाई देते हैं जिससे ये साबित होता है कि वे सिंगल फादर बनकर काफी खुश है।
#2
राहुल देव
अभिनेता राहुल देव की रियल लाइफ स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। राहुल की पत्नी रीना ने कैंसर के कारण 2009 में दम तोड़ दिया, जिसके बाद राहुल के लिए उनका बेटा ही सबकुछ बन गया।
राहुल का एक सिद्धार्थ नाम का बेटा है जिसको उन्होंने अकेले ही पाला है और वह अब 21 साल का हो चुका है।
रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल ने सिद्धार्थ की शिक्षा के खर्च के लिए ही बिग बॉस में भाग लिया था।
#3
तुषार कपूर
फिल्म गोलमाल में लकी के किरदार के लिए मशहूर हुए तुषार कपूर भी एक सिंगल फादर हैं जिनकी कहानी बेहद दिलचस्प है।
तुषार ने शादी क्यों नहीं की, इसका कारण कुछ भी हो, लेकिन वह एक सफल पिता जरूर हैं जो अपने बेटे के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।
तुषार कपूर सरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने थे और उनके बेटे का नाम लक्ष्य है।
#4
राहुल बोस
राहुल बोस बॉलीवुड के सबसे मल्टी-टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं। वह एक लेखक, निर्देशक, अभिनेता और एक रग्बी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह एक अच्छे पिता भी हैं।
बता दें कि राहुल ने 2007 में अंडमान और निकोबार से छह बच्चों को गोद लिया था और उन्हें अकेले पाल रहे हैं।
इसके साथ ही वे प्रोफेशनल लाइफ को भी हैंडल कर रहे हैं। इतनी व्यस्तता के बाद भी बच्चों के लिए समय निकालना कोई राहुल से सीखे।
जानकारी
करण जौहर
साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने करण जौहर भी अपने दोनों बच्चों, रूही जौहर और यश जौहर, को अकेले पाल रहे हैं। वह अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट