Page Loader
अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह तक, इन बॉलीवुड अभिनेताओं ने की वेटर की नौकरी
इन अभिनेताओं ने की वेटर की नौकरी (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar/@RanveerOfficial)

अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह तक, इन बॉलीवुड अभिनेताओं ने की वेटर की नौकरी

लेखन पलक
May 03, 2024
12:58 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सितारों की शानो-शौकत भरी जिंदगी से कोई अंजान नहीं है। चकाचौंध भरी इस दुनिया के ये सितारे अपनी महंगी चीजों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने बहुत संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है। महंगे-महंगे रेस्त्रां में खाना खाने वाले बहुत सितारों ने अपने संघर्ष भरे दौर में आम लोगों को खाना परेसा है। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने वेटर की नौकरी की है। ।

#1

अक्षय कुमार 

हमारी इस सूची में सबसे पहले नाम खिलाड़ियों के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का आता है। अपने जानदार एक्शन और बेमिसाल अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अक्षय के जीवन में एक दौर ऐसा था, जिसमें फिल्मों में आने से पहले उन्होंने वेटर बनकर लोगों को खाना परोसा था। दरअसल, अपने फिल्मी डेब्यू से पहले अभिनेता ने बैंकॉक में अपने खर्चे निकलने के लिए शेफ और वेटर की तरह काम किया था।

#2

बोमन ईरानी 

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बोमन ईरानी के अभिनय की तारीफ हर कोई करता है। अभिनेता ने बाहर की दुनिया से आकर अपनी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया। हालांकि, अभिनेता ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के एक बड़े होटल में रूम सर्विस और वेटर की नौकरी की थी। यह होटल और कोई नही बल्कि मुंबई की शान माना जाने वाला होटल ताज था।

#3

रणदीप हुड्डा 

हर किरदार में अपने बेमिसाल अभिनय से जान फूंकने वाले रणदीप हुड्डा पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'स्वतंत्र्य वीर सावरकर' के लए चर्चा में थे। रणदीप का नाम भी इस सूची में शुमार हैं। अभिनेता ने किसी जमाने में अपने खर्चे निकलने के लिए वेटरगिरी की थी। यह वह दौर था जब ऑस्ट्रेलिया स्थित मेलबर्न में अपनी पढ़ाई के लिए गए हुए थे। रणदीप ने तब पार्ट टाइम नौकरी के रूप में वेटर की नौकरी की थी।

#4

रणवीर सिंह 

कभी अलाउद्दीन खिलजी तो कभी बाजीराव बनकर सभी को अपनी तारीफ करने के लिए मजबूर करने वाले रणवीर सिंह भी एक जमाने में वेटर हुआ करते थे। इस बात का खुलासा खुद रणवीर ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में पूरी दुनिया के सामने किया था। रणवीर ने बताया था कि वह एक जमाने में अमेरिका के स्टार बक्स में वह लोगों को कॉफी दिया करते थे।

#5 और #6

प्रशांत नारायणन और संजय मिश्रा

'मर्डर 2' जैसी फिल्मों में खलनायक बनकर हीरो से पंगा लेने वाले प्रशांत नारायणन ने बॉलीवुड में सफर शुरू करने से पहले काफी संघर्ष किया। अभिनेता अंधेरी में चाइनीज फूड का ठेला लगाते थे, जिसपर वह खुद ही शेफ और वेटर थे। बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में गिने जाने वाले संजय मिश्रा ने अपने पिता की मृत्यु के बाद एक्टिंग छोड़ एक ढाबे पर वेटर की नौकरी की थी। इसके लिए उन्हें हर महीने 150 रुपये मिलते थे।