नुसरत भरूचा से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, विभिन्न कारणों से इन कलाकारों ने खोया काम
क्या है खबर?
बॉलीवुड के कलाकार अक्सर एक के बाद एक फिल्में और प्रोजेक्ट साइन करने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं।
हमने कलाकारों को अपने अभिनय कौशल के दम पर बड़ी-बड़ी फिल्में हासिल करते देखा है, लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इन्हें कई बार प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ जाता है।
अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे कलाकारों से परिचित कराने वाले हैं, जिन्होंने अलग-अलग कारणों से फिल्में खोई हैं।
चलिए जानते हैं इनके बारे में।
#1 और #2
नुसरत भरूचा और मनीषा कोइराला
बहुत सी फिल्मों में अपने अभिनय का उत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाली अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी एक अजीब से कारण की वजह से कई फिल्में खो चुकी हैं। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने काम के कई अवसर खोए क्योंकि लोगों को लगा कि वह पोस्टरों पर अच्छी नहीं दिखेंगी।
क्योरा के अनुसार, अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मनीषा कोइराला को शराब की लत के कारण काम से हाथ धोना पड़ा।
#3 और #4
विवेक ओबेरॉय और गोविंदा
विवेक ओबेरॉय की जिंदगी में भी एक दौर ऐसा आया था जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। उन्हें काम ना मिलने की वजह उनके द्वारा की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बनी, जिसमें विवेक ने दावा किया था कि सलमान खान ने उन्हें परेशान किया था।
गोविंदा, राजनीति में शामिल हुए थे, लेकिन फेल रहे। जब गोविंदा ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और फिल्मों के ऑफर भी बंद हो गए थे।
#5 और #6
कृति सैनन और अदिति राव हैदरी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कृति सैनन की सुंदरता की सभी दाद देते हैं। उनका अभिनय और उनकी खूबसूरती प्रशंसकों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देता है। लेकिन आपको जानकर हौरानी होगी कि इसी खूबसूरती के कारण उन्हें कई बार काम नहीं मिला।
2018 में अदिति राव हैदरी ने खुलासा किया था कि उन्हें काम नहीं मिला क्योंकि वह कास्टिंग काउच के खिलाफ खड़ी हुई थीं। घटना के 8 महीने बाद भी एक्ट्रेस को कोई काम नहीं मिला था।
#7 और #8
शिल्पा शेट्टी और शक्ति कपूर
बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में शुमार शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को 2021 में बड़ा झटका लगा था। दरअसल, राज को अश्लील फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसका खामियाजा शिल्पा को उठाना पड़ा था क्योंकि उन्हें कई प्रोजेक्ट खो दिए थे।
शक्ति कपूर पर एक कथित स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, जिसमें उन्हें अभिनेत्री बनकर गई रिपोर्टर से अवैध लाभ मांगते हुए देखा गया था। कथित तौर पर इससे उनके करियर पर असर पड़ा।