सोनाली बेंद्रे से मनीषा कोइराला तक, इन बॉलीवुड सितारों ने दी कैंसर को मात
हर साल 4 फरवरी को कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर में कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार को बढ़ावा दिया जाता है। बॉलीवुड में भी ऐसी कई हस्तियां शुमार हैं, जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी और फिर उससे जीत हासिल की। आइए आज कुछ ऐसे ही सितारों पर नजर डालते हैं, जो कैंसर को मात देकर इससे जूझ रहे लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
सोनाली बेंद्रे और महिमा चौधरी
सोनाली बेंद्रे को 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्होंने अमेरिका में अपना इलाज कराया और कैंसर मुक्त होकर वापस लौटीं। अभिनेत्री ने ठीक होने के कुछ समय बाद ही काम करना शुरू कर दिया था और आखिरी बार वह बीते साल आई वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' में नजर आई थीं। महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं और अब कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखेंगी।
संजय दत्त और लिसा रे
संजय दत्त को 2020 में चौथी स्टेज के लंग कैंसर के बारे में पता चला था, जिसके बाद वह अपने बच्चों के बारे में सोचकर रोने लगे थे। उन्होंने अपना इलाज शुरू किया और पहली कीमोथेरेपी के बाद ही रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' की शूटिंग खत्म की। साथ ही उन्होंने 'KGF चैप्टर 2' का काम भी पूरा किया। इनके अलावा लिसा रे को मल्टीपल मायलोमा यानी ब्लड कैंसर हुआ था, जिससे जीत हासिल करने में वह भी सफल रहीं।
मनीषा कोइराला और किरण खेर
अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी कैंसर की चपेट में आ चुकी हैं। अभिनेत्री को 2012 में पता चला था कि उन्हें ओवरी कैंसर है, जिससे उन्होंने कई वर्षों तक संघर्ष किया और जीत हासिल की। किरण खेर को भी 2021 में मल्टीपल मायलोमा कैंसर हो गया था, जिसके लिए उनका काफी लंबा इलाज चला। यह कैंसर शरीर के प्लाज्मा सेल्स के भीतर होता है। अभिनेत्री ने बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी काम किया करती थीं।
राकेश रोशन और अनुराग बसु
राकेश रोशन को 2018 में जांच से पहले ही एहसास हो गया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। ऐसे में जब डॉक्टर ने उन्हें गले के कैंसर के बारे में बताया तो उन्हें ज्यादा धक्का नहीं लगा। अब वह एकदम स्वस्थ हो गए। फिल्म निर्माता अनुराग बसु को 2004 में ब्लड कैंसर हो गया था। बसु से डॉक्टरों ने कहा था कि उनके पास सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर को मात दी।
ताहिरा कश्यप
अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने सही इलाज और थेरेपी की मदद से कैंसर को हरा दिया। अब ताहिर खुलकर अपने अनुभव को साझा करती हैं और साथ ही महिलाओं के बीच ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक फैलाती हैं। आज विश्व कैंसर दिवस पर आयुष्मान ने ताहिरा की हिम्मत को सलाम कर उनके लिए खास नोट साझा किया है।