वतन वापसी पर विंग कमांडर का बॉलीवुड ने किया 'अभिनंदन', यूं किया स्वागत
क्या है खबर?
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की शुक्रवार अपने वतन वापसी हो गई है। वह तकरीबन 60 घंटे बाद भारत लौटे।
पूरे देश में अभिनंदन की वापसी के बाद से जश्न का माहौल है।
सोशल मीडिया पर संदेशों की जमकर बौछार हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अभिनंदन का स्वागत किया है।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी ट्वीट कर अभिनंदन का तहे दिल से स्वागत किया है।
सोशल मीडिया
अभिनंदन का बिग बी ने किया स्वागत
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनंदन की वापसी से काफी खुश हैं।
अमिताभ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि 'एक सच्चा सिपाही सिर्फ इसलिए नहीं लड़ता है, क्योंकि वह अपने सामने खड़े शख्स से नफरत करता है, वह इसलिए लड़ता हैं क्योंकि जो उसके पीछे खड़ा है वह उससे प्यार करता है। अभिनंदन स्वागतम, सुस्वागतम्।'
वरुण धवन ने लिखा- 'घर में फिर आपका स्वागत है अभिनंदन।'
ट्विटर पोस्ट
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
T 3105 - From Anamika Ef :
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2019
"One of my closest friend says “A true soldier fights not because he hates what is in front of him, but because he loves what is behind him" ~ her husband (a close friend again) is in Air Force..."
ABHINANDAN ... स्वागतम , सुस्वागतम् 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/2uPrGOPwOE
जानकारी
शाहरुख ने अभिनंदन की वतन वापसी पर ट्वीट कर जताई खुशी
शाहरुख खान ने लिखा- 'घर वापस लौटने से बेहतर कोई एहसास नहीं हैं, क्योंकि घर पर प्यार, उम्मीद और सपने होते हैं। आपकी बहादुरी से हमें ताकत मिली है। आभारी रहेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
शाहरुख ने किया ट्वीट
There is no better feeling than Coming back Home, for home is the place of love, hope dreams. Ur bravery makes us stronger. Eternally grateful. #WelcomeBackAbhinandan pic.twitter.com/NFTRINu6Mw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 1, 2019
इंस्टाग्राम
रणवीर-दीपिका ने यूं जताई खुशी
रणवीर सिंह, अभिनंदन की वापसी से काफी खुश हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'अभिनंदन घर पर आपका स्वागत है। आपकी वीरता सर आंखों पर! आप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। जय हिंद।'
रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने तिरंगे की फोटो शेयर कर जय हिंद लिखा।
रितेश देशमुख ने लिखा है कि 'वेलकम बैक प्यारे अभिनंदन, हम आपकी बहादुरी को सैल्यूट करते हैं।'
स्वागत
अनुपम खेर ने अभिनंदन की तस्वीर शेयर कर किया ट्वीट
अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर लिखा है कि 'हम आपकी वीरता को सलाम करते हैं और पूरे देश को आप पर गर्व है विंग कमांडर अभिनंदन.. घर पर आपका स्वागत है।'
अनुपम खेर ने अभिनंदन की तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया है कि 'घर वापसी पर आपका स्वागत है। जय हिंद।'
वहीं, फिल्ममेकर करण जौहर ने अभिनंदन का स्वागत करते हुए लिखा है कि हम आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
अनुपम खेर का ट्वीट
#WelcomeBackAbhinandan . Jai Hind.🙏🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3g38dbHTuT
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 1, 2019