
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करेंगी इस साल ऑफिस पर धमाका, खाते में हैं बड़ी फिल्में
क्या है खबर?
2024 की शुरुआत भले ही बॉलीवुड के लिए कुछ खास न रही हो, लेकिन इसका अंत धमाकेदार होगा, क्योंकि कई बड़ी फिल्में रिलीज की कतार में हैं।
जहां अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों की शुरुआत बॉक्स आफिस पर असरदार नहीं रही, वहीं अब कई अभिनेत्रियां बड़े-बड़े अभिनेताओं को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं और ये वो हीरोइनें हैं, जो हर इंडस्ट्री की पहली पसंद हैं।
आइए जानते हैं किसकी कौन-सी फिल्म रिलीज होने वाली है।
#1
जाह्नवी कपूर
इस वक्त जाह्नवी कपूर के पास कई बड़ी-बड़ी फिल्मे हैं। इसकी शुरुआत फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से होने वाली है, जो 31 मई को रिलीज हो रही है।
इसके अलावा उन्हें जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' से वह साउथ में कदम रख रही हैं। रामचरण की 'RC 16' और सूर्या की 'कर्ण' भी उनकी फिल्मावली में शामिल है, वहीं 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वह वरुण धवन के साथ दिखेंगी।
'उलझ' और 'पुष्पा 2' भी उनके पास हैं।
#2
दीपिका पादुकोण
साल की शुरुआत में 'फाइटर' से गर्दा उड़ाने के बाद अब दीपिका पादुकोण की 2 बड़ी फिल्में आने वाली हैं।
जहां वह प्रभास की 600 करोड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दिखने वाली हैं, वहीं 'सिंघम अगेन' में वह 'लेडी सिंघम' बनकर दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा उनका नाम शाहरुख खान की 'पठान 2' से भी जुड़ रहा है, लेकिन शायद प्रेग्नेंसी की वजह से दीपिका ये फिल्म न कर पाएं।
#3
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वह शुरुआत से ही निर्देशकों की पहली पसंद बनी रही हैं।
इसी बीच आलिया की कई बड़ी फिल्मों में एंट्री हुई है। जल्द वो YRF की पहली महिला स्पाई फिल्म में दिखने वाली हैं।
इसके अलावा संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर', वेदांग रैना के साथ 'जिगरा' और रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी फिल्मों में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती दिखेंगी।
#4
कियारा आडवाणी और विद्या बालन
कियारा आडवाणी साउथ हो या बॉलीवुड, हर इंडस्ट्री की पसंदीदा अदाकाारा बनी हुईं है। इस साल वह राम चरण की 'गेम चेंजर' से धमाल मचाने वाली हैं।
इसके अलावा 'डॉन 3' में रणवीर सिंह की जोड़ीदार भी कियारा ही हैं, जिसके लिए उन्होंने बड़ी रकम वसूली है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' में भी उनका अहम रोल होने वाला है।
उधर विद्या बालन दोबारा 'मंजुलिका' बनकर 'भूल भुलैया 3' में अपना जलवा बिखेरने वाली हैं।