सोनम कपूर ने मुंबई में 32 करोड़ रुपये में अपना आलीशान फ्लैट बेचा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने मुंबई के सिग्नेचर आइलैंड स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट करीब 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
ई टाइम्स के अनुसार, सोनम ने इस आलीशान फ्लैट को बीते 29 दिसंबर को 32.05 करोड़ रुपये में बेचा।
बिक्री और हस्तांतरण के समझौते से पता चला कि तीसरी मंजिल के इस फ्लैट का निर्मित क्षेत्र 5,533 वर्ग फुट है।
एक रिपोर्ट का दावा है कि सोनम ने 2015 में लगभग 17-18 करोड़ रुपये में यह अपार्टमेंट खरीदा था।
सोनम
खरीददार को मिलेगी चार कारों की पार्किंग की सुविधा
जिस खरीदार ने सोनम के इस फ्लैट को खरीदा है, उसने स्टांप ड्यूटी के तौर पर करीब 1.95 करोड़ रुपये भी खर्च किए हैं।
इस फ्लैट के साथ खरीदार को चार कारों की पार्किंग की भी पूरी सुविधा मिलेगी। हालांकि, अभिनेत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें, सोनम अपनी फिल्म 'ब्लाइंड' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह पिछली बार साल 2019 में आई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं।