
सोनम कपूर की 'ब्लाइंड' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनम कपूर पिछले लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। ऐसे में उनके चाहनेवाले सोनम को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
वह काफी समय से अपनी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' को लेकर सुर्खियों में हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा।
'ब्लाइंड' एक कोरियन मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसकी हिन्दी रीमेक में सोनम मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
सोनम
तीन साल पहले आई थी सोनम की आखिरी फिल्म
सोनम ने 2007 में संजय लीला भंसाली की 'सांवरिया' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'रांझणा' और 'नीरजा' जैसी कई फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया और इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई।
वह पिछली बार साल 2019 में आई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था।
'ब्लाइंड' की बात करें तो इसकी कहानी एक नेत्रहीन पुलिसवाले की है, जो एक सीरियल किलर की तलाश करता है।