
दीपिका पादुकोण से सोनम कपूर तक, किराए के कपड़े पहनते हैं ये बॉलीवुड सितारे
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारे अपनी जिंदगी शानो-शौकत के साथ जीते हैं। ये सभी महंगी गाड़ियों से लेकर महंगे-महंगे कपड़े पहनते हैं, जिनसे इनकी लग्जरी साफ झलकती हैं।
जहां कुछ सितारे अपने कपड़ों पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, वहीं इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार ऐसे भी हैं, जो किराए पर कपड़े लेकर पहनना पसंद करते हैं।
ऐसे एक-दो नहीं, बल्कि कई सितारे हैं, जो कपड़ों पर बेवजह पैसे खर्च करने पर यकीन नहीं रखते।
चलिए जानते हैं इनके बारे में।
#1 और #2
आयुष्मान खुराना और कियारा आडवाणी
आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पुरा बॉलीवुड किराए पर खरीदकर कपड़े पहनता है। इसके साथ ही उन्होंने कुबूल किया था कि उनका और उनके भाई अपारशक्ति खुराना का नाम भी इसमें शामिल है।
'कबीर सिंह' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली कियारा आडवाणी भी किराए के कपड़े पहनती हैं। अभिनेत्री कई बार इस मुद्दे पर खुलकर बात कर चुकी हैं।
#3 और #4
सोनम कपूर और अनन्या पांडे
करण जौहर के मशहूर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में सोनम कपूर ने बताया था कि वह जितने कपड़े पहनती हैं, उसमें से 90 प्रतिशत ब्रांड से किराए पर लेती हैं। उनके अनुसार वह पागल थोड़ी हैं कि इतने सारे पैसे कपड़ों पर खर्च करें।
अनन्या पांडे का नाम भी इसी सूची में शामिल है। अपने स्टाइल और फैशन के लिए चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री डिजाइनर कपड़े खरीदने के बजाय उन्हें किराए पर लेती हैं।
#5 और #6
सारा अली खान और कैटरीना कैफ
सारा अली खान कहने को तो नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उन्हें भी सादगी से जीना पसंद है। ऐसे में वह भी कपड़ों पर फीजूल खर्ची ना करते हुए किराए पर कपड़े लेना पसंद करती हैं। वह कई बार इस बात को कुबूल भी कर चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कैटरीना कैफ भी कई बार किराए पर कपड़े लेकर पहन चुकी हैं।
#7 और #8
दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी किसी से कम नहीं हैं। उन्हें लेकर कहा जाता है कि वह ना केवल कपड़े, बल्कि महंगे-महंगे गहने भी किराए पर लेकर पहनती हैं। ताज्जुब की बात यह है कि वह इसे कुबूल करने में जरा हिचकिचाती नहीं हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कपूर अपने करियर के शुरुआती दिनों में संजय दत्त के कपड़े किराए पर लेते थे। हालांकि, अब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।