ये सितारे एक ही फिल्म में बने हीरो और विलेन, खुद से ही किए दो-दो हाथ
क्या है खबर?
बॉलीवुड में आपने कलाकारों को फिल्मों में तमाम नए-नए प्रयोग करते देखा होगा। कुछ कलाकार अपना किरदार निभाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं और जोखिम उठाने से भी परहेज नहीं करते।
हालांकि, सबसे मुश्किल होता है फिल्म में 2 अलग-अलग किरदार निभाना। कई सितारों ने फिल्मों में हीरो के साथ-साथ विलेन की भूमिका को अंजाम दिया है।
आज हम आपको उन्हीं कलाकारों से मिलवा रहे हैं, जो पर्दे पर खुद से ही भिड़ते नजर आए हैं।
#1
अमिताभ बच्चन
शुरुआत करते हैं अमिताभ बच्चन से, जिन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग फिल्मों में हीरो और खलनायक की भूमिका निभाई हैं, लेकिन 1978 में आई फिल्म 'डॉन' में उन्होंने न सिर्फ हीरो, बल्कि विलेन का किरदार भी बड़े शानदार तरह से निभाया।
फिल्म में वह 'विजय' और 'डॉन' के किरदार में नजर आए थे। उन्हें उनके उम्दा अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
ZEE5 पर अमिताभ की यह फिल्म मौजूद है।
#2
अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई और दर्शकों से जमकर वाहवाही लूटी।
अक्षय 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'अफलातून' और 'खिलाफी 420' में डबल रोल में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने हीरो और विलेन दोनों की भूमिका खुद ही निभाई थी।
'अफलातून' यूट्यूब पर तो 'खिलाड़ी 420' ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#3
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने कई हिट और सुपरहिट फिल्में कीं। 'डुप्लीकेट' उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसके लिए उन्हें न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब सराहना मिली।
नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यही वो पहली फिल्म थी, जिसमें शाहरुख को हीरो के साथ-साथ विलेन के रूप में भी देखा गया। इसके बाद उन्होंने 'डॉन' और 'फैन' में भी सकारात्मक और नकारात्मक भूमिका निभाई।
अमेजन प्राइम वीडियो पर ये दोनों फिल्में मौजूद हैं।
#4 और #5
गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती
गोविंदा ने अपने करियर की कई फिल्मों में डबल रोल निभाया है, लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जिसमें उन्होंने खुद से ही मुकाबला किया था।
2006 में आई फिल्म 'सैंडविच' में गोविंदा ने सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही भूमिका निभाई थी और इस कॉमेडी फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया था। यह फिल्म ZEE5 और यूट्यूब पर है।
उधर यूट्यूब पर उपलब्ध 1995 में आई फिल्म 'जल्लाद' में मिथुन चक्रवर्ती ने सकारात्मक और नकारात्मक दोनों भूमिकाएं निभाई थीं।