अजय देवगन से फरहान अख्तर तक, निर्देशक भी हैं बॉलीवुड के ये शानदार अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारों को हर फिल्म में अभिनय की परीक्षा पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
जहां एक अभिनेता की कसौटी पर उतरना ही मुश्किल भरा होता है, वहीं कुछ ऐसे अभिनेता भी हैं, जो अभिनय के साथ ही निर्देशन की दुनिया की मुश्किलात को भी अपने कंधे पर उठाते हैं।
बहुत से अभिनेता ऐसे हैं, जो ना केवल एक बढ़िया कलाकार हैं, बल्कि बेहतरीन निर्देशक भी हैं।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1 और #2
आमिर खान और अजय देवगन
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान निर्देशक की कुर्सी पर भी बैठ चुके हैं। अभिनेता ने 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। आमिर फिल्म में अपने अभिनय का तड़का भी लगाते नजर आए थे।
सूची में दूसरा नाम हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन का आता है। अभिनेता ने निर्देशन की जिम्मेदारी कई बार संभाली है। वह 'शिवाय' और 'यू मी और हम' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
#3 और #4
फरहान अख्तर और सनी देओल
फरहान अख्तर ने फिल्मों में अभिनेता और निर्देशक दोनों का काम पूरी शिद्दत से किया है। वह जितने बेहतरीन अभिनेता हैं, उतने ही कमाल के निर्देशक भी हैं। फरहान ने 2001 में आई फिल्म 'दिल चाहता है' से निर्देशन में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'लक्ष्य' और 'डॉन' फ्रेंचाइजी की फिल्मों का निर्देशन करते दिखे।
दमदार अभिनय करने वाले सनी देओल, 'दिल्लगी' और 'घायल वन्स अगेन' जैसी फिल्मों के लिए निर्देशक की कुर्सी पर बैठे नजर आ चुके हैं।
#5 और #6
पंकज कपूर और सोहेल खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर ने कैमरे के पीछे से अपना कौशल दिखाकर लोगों का दिल जीता है। उन्होंने शाहिद कपूर और सोनम कपूर अभिनीत 'मौसम' और 'धर्म' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके साथ ही वह कई शॉर्ट फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं।
सलमान खान के भाई सोहेल खान भी निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी सफल फिल्म का निर्देशन किया था।
#7 और #8
नसीरुद्दीन शाह और राकेश रोशन
किसी भी किरदार को अपने अभिनय से जीवंत करने वाले नसीरुद्दीन शाह ने जब निर्देशक की कुर्सी संभाली तो सभी को हैरान कर दिया। अभिनेता ने 'यूं होता तो क्या होता' और 'ए वेडनसडे' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।
पुराने जमाने में कई फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके राकेश रोशन भी बढ़िया निर्देशक हैं। अभिनेता ने 'खुदगर्ज', 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया' और 'कृष' फ्रैंचाइजी की फिल्मों की निर्देशन की कमान संभाली है।