
अजय देवगन से आमिर खान तक, निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं ये सितारे
क्या है खबर?
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमाई है। कुछ सितारों ने अपनी जिंदगी पर किताब लिखी है तो कुछ फिल्मों में गाने गा चुके हैं।
इसी तरह कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पारी की शुरुआत की। इनमें से कुछ को सफलता मिली तो कुछ की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
आइए ऐसे ही सितारों पर नजर डालते हैं।
#1
अजय देवगन
अजय देवगन ने 2008 में फिल्म 'यू मी और हम' के साथ पहली बार निर्देशक की कुर्सी संभाली थी, जिसमें वह काजोल के साथ नजर आए थे।
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर निराशा हाथ लगी तो 2016 में अभिनेता फिल्म 'शिवाय' लेकर आए, जो ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में सफल रही।
125 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की थी।
इन दोनों ही फिल्मों को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
#2
आमिर खान
आमिर खान ने 2007 में निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा था। अभिनेता फिल्म 'तारे जमीन पर' लेकर आए, जिसके निर्देशन की जिम्मेदारी उन्होंने और अमोल गुप्ते ने संभाली थी।
डिस्लेक्सिया से पीड़ित 8 साल के ईशान अवस्थी की इस कहानी को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया और आमिर को भी काफी पसंद किया था।
इस फिल्म ने भारत में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा और दुनियाभर में 98.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#3
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने 2001 की फिल्म 'दिल चाहता है' के साथ लेखन और निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा था। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म के लिए अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
हालांकि, फरहान इस सूची की वो अभिनेता हैं, जिन्होंने निर्देशन के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा। अभिनेता ने 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' में नजर आए थे।
इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म 'डॉन 3' लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
#4
अरबाज खान और हेमा मालिनी
अरबाज खान ने 2010 की सबसे बड़ी फिल्म बनाई थी। अभिनेता ने सलमान खान की 'दंबग 2' का निर्देशन किया था, जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
हेमा मालिनी 1992 में 'दिल आशना', 1995 में 'मोहिनी' और 2011 में 'टेल मी ओ खुदा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।
'दिल आशना' और 'टेल मी ओ खुदा' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है तो 'मोहिनी' ZEE5 पर उपलब्ध है।
#5
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह
अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'ओम जय जगदीश' के साथ अनुपम खेर ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी, जो असफल रही थी।
2006 में आई फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' नसीरुद्दीन शाह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी और इसके बाद अभिनेता ने किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया।
ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती हैं।
जानकारी
ये सितारे भी हैं शामिल
पूजा भट्ट ने 'जिस्म', 'पाप' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में बनाईं तो सतीश कौशिक, जुगल हंसराज और अतुल अग्निहोत्री ने भी कई फिल्मों का निर्देशन किया। कुणाल खेमु ने हाल ही में निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा और वह फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' लेकर आ रहे हैं।