प्रभास की फिल्म 'फौजी' में नजर आ सकते हैं अनुपम खेर, निर्माताओं ने किया संपर्क
क्या है खबर?
अभिनेता प्रभास को पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले दिनों में प्रभास कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इन्हीं में एक नाम फिल्म 'फौजी' का है, जिसके निर्देशन की कमान हनु राघवपुडी ने संभाली है।
अब इस वॉर ड्रामा फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की एंट्री हो चुकी है।
रिपोर्ट
अनुपम ने दिखाई फिल्म में दिलचस्पी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'फौजी' की स्टार कास्ट में अनुपम शामिल हो गए हैं। निर्माताओं ने फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने के लिए अभिनेता से संपर्क किया है और उन्होंने इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है। दोनों के बीच मुलाकात भी हो चुकी है।
अगर यह खबर सच है तो 'कार्तिकेय 2' और 'टाइगर नागेश्वर राव' के बाद यह अनुपम की तीसरी तेलुगु फिल्म होगी। फिलहाल निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे प्रभास
'फौजी' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है।
इसके अलावा प्रभास अपनी आगामी फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता के पास फिल्म 'कन्नप्पा' भी है। फिल्म से उनकी पहली झलक पहले ही सामने आ चुकी है।
इसके अलावा प्रभास फिल्म 'सालार 2' के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।